ETV Bharat / state

अशोकनगर में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाएं, नसबंदी कराने आई महिलाओं को नहीं मिला बिस्तर

अशोकनगर में स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के चलते लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने आई 50 महिलाओं को विस्तर न मिलने के चलते फर्श पर ही लेटना पड़ा.

50-women-did-not-get-beds-in-mungaoli-hospital
नसबंदी कराने आई महिलाओं को नहीं मिला बिस्तर
author img

By

Published : Dec 11, 2019, 9:00 PM IST

अशोकनगर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित और सजक नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदतर होती जा रहीं हैं. मुंगावली में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर करती एक तस्वीर सामने आई है. जहां नसबंदी ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में महिलाओं को बेड तक नसीब नहीं हुए.

नसबंदी कराने आई महिलाओं को नहीं मिला बिस्तर


दरअसल मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर टारगेट पूरा करने के लिए नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 50 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को बेड भी नसीब नहीं हुए. ठंड के मौसम में महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया. जिसे लेकर मरीजों के परिजनों ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत भी की है. वह स्ट्रेचर के अभाव में महिलाओं के परिजन उन्हें गोदी में लेकर ऑटो तक ले जाते नजर आ रहे हैं.


ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर इस तरह की अनियमितता देखने मिली हों. इसके पहले भी कई बार जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. इसके बावजूद जिम्मेदार न तो लापरवाही पर कोई विचार करते हैं और न ही कार्रवाई करना उचित समझते हैं.

अशोकनगर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट एक ओर स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित और सजक नजर आते हैं, वहीं दूसरी ओर जिले में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं बदतर होती जा रहीं हैं. मुंगावली में एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर करती एक तस्वीर सामने आई है. जहां नसबंदी ऑपरेशन के दौरान अस्पताल में महिलाओं को बेड तक नसीब नहीं हुए.

नसबंदी कराने आई महिलाओं को नहीं मिला बिस्तर


दरअसल मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर टारगेट पूरा करने के लिए नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 50 महिलाओं का ऑपरेशन किया गया था, लेकिन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को बेड भी नसीब नहीं हुए. ठंड के मौसम में महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया. जिसे लेकर मरीजों के परिजनों ने अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत भी की है. वह स्ट्रेचर के अभाव में महिलाओं के परिजन उन्हें गोदी में लेकर ऑटो तक ले जाते नजर आ रहे हैं.


ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर इस तरह की अनियमितता देखने मिली हों. इसके पहले भी कई बार जिला मुख्यालय पर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हुई है. इसके बावजूद जिम्मेदार न तो लापरवाही पर कोई विचार करते हैं और न ही कार्रवाई करना उचित समझते हैं.

Intro:अशोकनगर. मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट जहां एक और स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर चिंतित और सजक नजर आते हैं तो वहीं दूसरी ओर अशोकनगर जिले में एवं स्वास्थ्य केंद्रों की हालत बदतर होती जा रही है. हम बात कर रहे हैं अशोकनगर जिले के मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र की, जहां एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई हैं. जो मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र की लापरवाही को उजागर करती हैं. इस लापरवाही के कारण स्वास्थ विभाग के आला अधिकारी भी सवालों सवालों के घेरे में फसते नजर आते हैं.Body:मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर टारगेट पूरा करने के लिए नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग 50 महिलाओं का ऑपरेशन जिला मुख्यालय से आए डॉक्टर दीपेश भार्गव द्वारा किया गया. लेकिन ऑपरेशन के बाद महिलाओं को ना तो पलंग नसीब हुए और ना ही गद्दे. उनकी देखरेख तक सही तरीके से नहीं की गई। 15 डिग्री सेल्सियस तापमान में ऑपरेशन वाली महिलाओं को जमीन में ही फर्श पर ही लिटा दिया गया. महिलाएं कहीं रास्ते में तो किसी को एक्सरे रूम में लिटाया गया. महिलाओं के साथ परिजनों ने भी अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत की है. वह स्ट्रेचर के आभाव में महिलाओं के परिजन उन्हें गोदी में लेकर ऑटो तक ले जाते नजर आ रहे हैं.
जब इस संबंध में नसबंदी शिविर के संयोजक डॉ अमित आर्य से अव्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई तो वह भी कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दे पाए.Conclusion:ऐसा पहली बार नहीं हुआ कि मुंगावली स्वास्थ्य केंद्र पर इस तरह की अनियमितता देखने को पहली बार मिली हो. इसके पहले भी कई बार जिला मुख्यालय पर भी स्वास्थ विभाग की लापरवाही उजागर हुई हैं. इसके बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी ना तो इस लापरवाही पर कोई विचार करते हैं और ना ही कार्रवाई करना उचित समझते हैं. देखना होगा कि इस बार भी इस पूरी लापरवाही पर दोषियों पर क्या कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाती है.
बाइट- फर्श पर लेटी महिला के परिजन
बाइट- डॉ अमित आर्य,मुंगावली
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.