अशोक नगर। बाइक चेकिंग के दौरान कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार आरोपियों से 8 बाइक और एक आरोपी के पास से 13 मोबाइल बरामद किया है. पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
चेकिंग के दौरान सिटी कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक और मोबाइल के साथ आरोपियों को पकड़ा है. इनके पास से 8 बाइक और 13 मोबाइल बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सभी आरोपी स्मैक जैसे नशे के आदी हैं, नशे की लत पूरा करने के लिए ही वो इस तरह की चोरी की घटना को अंजाम देते हैं.
एसपी रघुवंश भदोरिया ने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं. जहां सक्रियता से चेकिंग की जा रही है. इसी दौरान प्रेम नारायण साहू और रामवीर साहू बाइक छोड़कर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने पकड़ कर पूछताछ की तो अपने अन्य साथियों के नाम और चोरी की गई बाइक की जानकारी दी.
इसी के साथ आजाद मोहल्ला निवासी तारिक के पास से 13 चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. बाइक चोरी में पकड़े गए आरोपियों में प्रेम नारायण साहू, रामवीर साहू, राकेश रघुवंशी केवल बागड़ी और मोबाइल चोर तारिक भी शामिल है.