ETV Bharat / state

स्वसहायता समूह की महिलाएं दिन-रात बना रहीं मास्क, अब तक बना चुकीं 2 लाख से ज्यादा

अनूपपुर में स्व-सहायता समूह की महिलाएं दिन-रात मास्क बना लोगों को मुहैया करा रही हैं. बता दें कि जिले में अब तक 165 समूह सदस्यों द्वारा 2 लाख से ज्यादा मास्क तैयार कर अलग-अलग विभागों को उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही लोगों के लिए आजीविका बाजार में ये मास्क महज 10 रुपए की कीमत पर उपलब्ध है.

women making mask
नारी शक्ति बना रही मास्क
author img

By

Published : May 5, 2020, 7:32 PM IST

Updated : May 5, 2020, 9:18 PM IST

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा उपायों को मुहैया कराने के लिए अनूपपुर जिले के स्वसहायता समूह के सदस्य बिना थके-बिना रुके लगातार काम कर रहीं हैं. इस वैश्विक आपदा की घड़ी में इन समूहों की संगठित कोशिश अब लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सहयोग बन चुका है, जिससे न केवल कोरोना से लड़ाई के लिए प्रशासन को सहयोग प्राप्त हुआ, बल्कि आमजन भी समूहों के द्वारा बनाए गए मास्क को सहजता से प्राप्त कर स्वयं सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

नारी शक्ति बना रही मास्क

ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आगे आई नारी शक्ति, घर बैठे तैयार कर रहीं PPE किट

NRLM अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तैयार कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 165 समूह सदस्यों द्वारा 2 लाख से ज्यादा मास्क तैयार कर अलग-अलग विभागों को उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही आमजन हेतु आजीविका बाजार में ये मास्क मात्र 10 रुपए प्रति मास्क की कीमत पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए अब इस शहर में बनाया जा रहा PPE किट, जानिए क्या है इसकी कीमत

लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थितियों में मास्क निर्माण समूह सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि साबित हो रही है. मास्क निर्माण हेतु राशि की उपलब्धता समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संगठनों के जरिए की जा रही है. समूह सदस्यों द्वारा बनाए गए मास्क न सिर्फ मनरेगा में लगे श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. ये कार्य आजीविका मिशन की जिला और ब्लॉक टीम द्वारा सामुदायिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- उज्जैन: स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुफ्त में पीपीई किट तैयार कर रहे कैदी

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आजीविका मिशन से जुड़े सभी सदस्यों के इस कार्य की सराहना की है. साथ ही अनूपपुर के सभी निवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपायों का अनिवार्य रूप से पालन कर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें. अनावश्यक बाहर न निकलें, बहुत जरूरी हो तो ही बाहर, उसमें भी चेहरे को मास्क, गमछे, दुपट्टे किसी साफ कपड़े से ढंककर रखें.

अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव और सुरक्षा उपायों को मुहैया कराने के लिए अनूपपुर जिले के स्वसहायता समूह के सदस्य बिना थके-बिना रुके लगातार काम कर रहीं हैं. इस वैश्विक आपदा की घड़ी में इन समूहों की संगठित कोशिश अब लोगों के लिए एक बहुत बड़ा सहयोग बन चुका है, जिससे न केवल कोरोना से लड़ाई के लिए प्रशासन को सहयोग प्राप्त हुआ, बल्कि आमजन भी समूहों के द्वारा बनाए गए मास्क को सहजता से प्राप्त कर स्वयं सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.

नारी शक्ति बना रही मास्क

ये भी पढ़ें- कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए आगे आई नारी शक्ति, घर बैठे तैयार कर रहीं PPE किट

NRLM अंतर्गत संचालित स्व सहायता समूह वर्तमान परिस्थितियों में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क तैयार कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं. जिला परियोजना प्रबंधक शशांक प्रताप सिंह ने बताया कि जिले में अब तक 165 समूह सदस्यों द्वारा 2 लाख से ज्यादा मास्क तैयार कर अलग-अलग विभागों को उपलब्ध कराए गए हैं. इसके साथ ही आमजन हेतु आजीविका बाजार में ये मास्क मात्र 10 रुपए प्रति मास्क की कीमत पर उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें- कोरोना से निपटने के लिए अब इस शहर में बनाया जा रहा PPE किट, जानिए क्या है इसकी कीमत

लॉकडाउन जैसी कठिन परिस्थितियों में मास्क निर्माण समूह सदस्यों के लिए एक महत्वपूर्ण आर्थिक गतिविधि साबित हो रही है. मास्क निर्माण हेतु राशि की उपलब्धता समूह, ग्राम संगठन और संकुल स्तरीय संगठनों के जरिए की जा रही है. समूह सदस्यों द्वारा बनाए गए मास्क न सिर्फ मनरेगा में लगे श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं, बल्कि आमजन की सुरक्षा में लगे कोरोना योद्धाओं को भी कोरोना जैसी संक्रामक महामारी से सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं. ये कार्य आजीविका मिशन की जिला और ब्लॉक टीम द्वारा सामुदायिक संगठनों के सहयोग से किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- उज्जैन: स्वास्थ्य कर्मियों के लिए मुफ्त में पीपीई किट तैयार कर रहे कैदी

कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने आजीविका मिशन से जुड़े सभी सदस्यों के इस कार्य की सराहना की है. साथ ही अनूपपुर के सभी निवासियों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सभी उपायों का अनिवार्य रूप से पालन कर कोरोना संक्रमण से लड़ाई में प्रशासन का सहयोग करें. अनावश्यक बाहर न निकलें, बहुत जरूरी हो तो ही बाहर, उसमें भी चेहरे को मास्क, गमछे, दुपट्टे किसी साफ कपड़े से ढंककर रखें.

Last Updated : May 5, 2020, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.