अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर में लॉकडाउन का उल्लंघन कर साप्ताहिक बाजार लगाया गया है. कोतमा को अनूपपुर जिले का सबसे विकसित नगर कहा जाता है, जहां घनी आबादी के बीच रविवार को साप्ताहिक बाजार लगाकर प्रशासन के द्वारा निर्धारित नियमों का उल्लंघन किया गया.
सप्ताहिक बाजार में लगाए गए दुकानदारों द्वारा ना तो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और ना ही मास्क और ना ही हैंड गलब्स पहनकर सामानों की बिक्री की जा रही है. पहले भी कोतमा नगर में नियमों का उल्लंघन कर देर रात तक दुकानें खोली जाती रही हैं.
स्थानीय प्रशासन द्वारा लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन पर अब तक कोई कार्रवाई दुकानदारों के खिलाफ नहीं की गई है. पिछले दिनों तहसीलदार ने कुछ दुकानों पर नाम मात्र की कार्रवाई कर अपना कोटा पूरा कर लिया था.
लेकिन अब जब विभिन्न क्षेत्रों से पलायन कर मजदूर और छात्र नगर में आ रहे हैं, तब नियमों को धता बताकर खुली छूट दुकानदारों को दी गई है. जिसका खामियाजा आने वाले समय पर पूरे जिले को भुगतना पड़ सकता है.
ईटीवी भारत ने जब नगरी प्रशासन से बात करनी चाही तो कार्रवाई करने का आश्वासन दे दिया गया.