अनूपपुर | मध्यप्रदेश में वाहनों की गति थमने का नाम नहीं ले रही है. इस कड़ी में अनूपपुर में एक तेज गति से आ रहे वाहन ने दो बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी और आरोपी मौके से फरार हो गया. हादसे में दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
डॉक्टर ने बताया कि दोनों की हालत गंभीर है जिन्हें कोतमा क्षमता स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायल मरीजों को शहडोल जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस दौरान अस्पताल की लापरावही भी देखने को मिली, चोट से तड़प रहे युवकों को एंबुलेंस के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि कोतमा से बिजुरी की ओर मोटरसाइकिल में जा रहे सोनू केवट और माखन कॉल को पीछे से आ रही सफेद रंग की वाहन ने टक्कर मार दी.