अनूपपुर। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने अमरकंटक में संभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की, इस दौरान उन्होंने कहा कि, कोरोना संकट अभी टला नहीं है. साथ ही उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए सभी तरह के एहतियाती उपाय करने की अपील की है. साथ ही बैठक में अमरकंटक को पर्यटक एवं तीर्थ स्थल के रूप में और विकसित करने की बात कही है. वहीं पटेल ने कहा कि, अमरकंटक के पुराने रूप में देखने के लिए आने वाली पीढ़ियों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने होंगे.
कोरोना महामारी को लेकर प्रहलाद पटेल ने कहा कि, संकट अभी टला नहीं है. इसकी अभी तक कोई पुष्टि दवा एवं टीका उपलब्ध नहीं है. इसलिए जरूरी है कि, सभी लोग सुरक्षा के उपाय एवं कोरोना से बचाव के संबंध में केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का अनिवार्य रूप से पालन करें. उन्होंने कहा कि, आने वाले दिनों में पर्यटन सहित धार्मिक स्थलों को आम लोगों के लिए खोलने की अनुमति दी जाएगी.