अनूपपुर। अनलॉक 1.0 में भारत सरकार ने सोशल डिस्टेंसिंग और सुरक्षा के साथ सामान्य गतिविधियों को शुरू करने के निर्देश दिए हैं, जिसके तहत पर्यटन स्थलों को भी खोला जा रहा है. इसी कड़ी में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री प्रहलाद पटेल ने मां नर्मदा के उद्गम स्थल सावित्री सरोवर में श्रमदान किया और मां नर्मदा स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई. इस दौरान नर्मदा को निर्मल बनाने के लिए सैकड़ों लोगों ने भी अपना सहयोग दिया है.
श्रमदान में नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल, कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर, पूर्व विधायक रामलाल रौतेल, दिलीप जायसवाल, समाज सेवी बृजेश गौतम, नपाध्यक्ष अमरकंटक प्रभा पनाड़िया, उपाध्यक्ष रामगोपाल द्विवेदी, नीलू महाराज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों, जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं, आम जनो और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्रहलाद पटले के साथ मां नर्मदा स्वच्छता अभियान के कार्य में सहभागिता निभाई है.
मां नर्मदा स्वच्छता अभियान में शामिल लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना वायरस संक्रमण से संरक्षण के लिए सभी सुरक्षा उपायों का पालन किया. इस संकट के समय में सुरक्षा उपायों के साथ किस तरह से सामान्य गतिविधियां संचालित हो सकती हैं, इसका उदाहरण आमजनों के सामने पेश किया है.