अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना इलाके में बस स्टैंड के पास दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत फरार हो गए, दोनों आरोपियों को दो पुलिसकर्मी अनूपपुर जिला जेल लेकर जा रहे थे, तभी आरोपी फरार हो गए, मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिस विभाग के प्रधान आरक्षक और होमगार्ड विभाग के एक आरक्षक को पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने सस्पेंड कर दिया है.
हथकड़ी समेत दो बदमाश फरार
फरार अपराधियों में 20 साल का जोगीराम और 18 साल का तेरस कोल शामिल है, दोनों आपस में सगे भाई हैं, वर्ष 2014 में एक मारपीट के मामले में दोनों पर अपराध दर्ज हुआ था, उस समय यह दोनों नाबालिक थे, बालिक होने के बाद दोनों सूचना के बाद भी न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहे थे, तब अमरकंटक पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर चालान न्यायालय नें पेश किया था.
जेल ले जाते समय फरार हुए अपराधी
पुलिस दोनों बदमाशों को राजेंद्रग्राम लेकर गई थी, जहां न्यायालय में पेशी के बाद जेल वारंट जारी कर दिया गया था, दोनों बदमाशों को जिला जेल ले जाते समय जब दोनों पुलिसकर्मी राजेंद्रग्राम बस स्टैंड में बस के पीछे वाली सीट में बैठे थे, तभी दोनों बदमाश पुलिस को चकमा देकर हथकड़ी समेत भाग निकले.
दोनों अपराधी हैं सगे भाई
बस स्टैंड के आसपास तलाश करने के बाद जब दोनों नहीं मिले, तो प्रधान आरक्षक संत कुमार थाना राजेंद्र ग्राम जाकर मुजरिमों के फरार होने की सूचना दी, इसके बाद थाना राजेंद्रग्राम पुलिस ने जगह-जगह देर शाम तक बदमाशों की तलाश करती रही.
पुलिस को चकमा देकर जेल से भागा वांटेड अपराधी, 6 साल से अवैध शराब के धंधे में था लिप्त
आशीष भरांडे एसडीओपी पुष्पराजगढ़ ने ईटीवी भारत को बताया: दोनों फरार अपराधियों के विरुद्ध मारपीट का साधारण मामला था, लेकिन पेशी पर नहीं आ रहे थे, दोनों घर से फरार भी थे, पता चलने पर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जिला जेल ले जाने के दौरान भाग निकले, तलाश चल रही है, पुलिस अधीक्षक द्वारा दोनों लापरवाह पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर लाइन अटैच कर दिया गया है.