ETV Bharat / state

तेज आंधी और तूफान ने बरपाया कहर, दर्जनों खंभे और सैकड़ों पेड़ हुए धराशायी

अनूपपुर में शनिवार शाम को तेज हवा के साथ बारिश हुई. जिससे क्षेत्र में कई पेड़ गिर गए, जिसकी चपेट में आने से कई बिजली के पोल भी गिर गए. क्षेत्र में बिजली प्रभावित भी हुई है.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे
author img

By

Published : May 30, 2020, 10:25 PM IST

अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर में बसी बिजुरी नगर पालिका में शनिवार शाम तेज हवा के चलने के कारण कई पेड़ धराशायी हो गए. हवा की रफ्तार इतनी थी कि कई खंभे उखड़ का जमीन पर आ गिरे, जिससे पूरे नगर की बिजली चली गई. वहीं नगर के एक दर्जन से ज्यादा खंबे गिर चुके हैं. शाम 5 बजे से करीब घंटेभर तेज हवा और हल्की बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे
Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे

तेज हवाओं में बिजुरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक पेड़ उखडक़र गिर गए. जिसकी चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक बिजली के खम्भे टूटकर जमीन पर गिर गए. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी जगह जगह खम्भों की मरम्मत के साथ तारों की सुधार में जुटे हैं, लेकिन सम्भावना है कि रातभर नगर सहित आसपास के गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे

बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी के साथ गरज और करीब घंटाभर बारिश होने के कारण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई. बहेराबांध, कोठी, थानगांव, बेलगांव, राजाटोला, पिपरिया, मझौली, छतई, गुलीडांड, भाटाडांड, सहित कई ग्रामों की बिजली सप्लाई अवरूद्ध है. वहीं बिजुरी नगर में एडबेस्टर्ड सीट से बने दर्जनों घरों के छप्पर तेज हवाओं में उड़ गए. जबकि कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखडक़र घरों और सडक़ों पर गिर आया.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे

अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर में बसी बिजुरी नगर पालिका में शनिवार शाम तेज हवा के चलने के कारण कई पेड़ धराशायी हो गए. हवा की रफ्तार इतनी थी कि कई खंभे उखड़ का जमीन पर आ गिरे, जिससे पूरे नगर की बिजली चली गई. वहीं नगर के एक दर्जन से ज्यादा खंबे गिर चुके हैं. शाम 5 बजे से करीब घंटेभर तेज हवा और हल्की बारिश से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे
Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे

तेज हवाओं में बिजुरी सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगभग आधा सैकड़ा से अधिक पेड़ उखडक़र गिर गए. जिसकी चपेट में आने से दो दर्जन से अधिक बिजली के खम्भे टूटकर जमीन पर गिर गए. जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारी जगह जगह खम्भों की मरम्मत के साथ तारों की सुधार में जुटे हैं, लेकिन सम्भावना है कि रातभर नगर सहित आसपास के गांवों में बिजली की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे

बताया जा रहा है कि शाम 5 बजे के आसपास अचानक तेज आंधी के साथ गरज और करीब घंटाभर बारिश होने के कारण क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित हो गई. बहेराबांध, कोठी, थानगांव, बेलगांव, राजाटोला, पिपरिया, मझौली, छतई, गुलीडांड, भाटाडांड, सहित कई ग्रामों की बिजली सप्लाई अवरूद्ध है. वहीं बिजुरी नगर में एडबेस्टर्ड सीट से बने दर्जनों घरों के छप्पर तेज हवाओं में उड़ गए. जबकि कई स्थानों पर पेड़ जड़ से उखडक़र घरों और सडक़ों पर गिर आया.

Trees and poles fell from strong storm and storm
तेज आंधी और तूफान से गिरे पेड़ और खंभे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.