अनूपपुर। परिवहन आयुक्त और कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के निर्देशानुसार 19 और 20 नवंबर को जिला परिवहन अधिकारी आरएस चिकवा और सहायक स्टाफ ने ओवरलोड वाहनों और नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों की जांच की, इस दौरान नियमानुसार 43,500 रुपये का राजस्व वसूल किया गया.
वाहन मालिक को निरंतर कहने के बावजूद बहुत से वाहन मालिक द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया, वहीं बताया गया कि जब्त किए गए वाहनों को स्थान उपलब्धता न होने के कारण संभागीय मुख्यालय शहडोल में रखा जा रहा है. चिकवा ने बताया कि चेकिंग का कार्यक्रम निरंतर जारी रहेगा एवं नियम विरुद्ध वाहनों के संचालन पर इसी तरह कार्रवाई की जाएगी. ओवरलोड वाहन से दुर्घटना की संभावना बढ़ जाती है और बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है, इसको ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा ये कार्रवाई की गई.