अनूपपुर। गुरुवार को तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई. जिसमें सांप के काटने, फांसी लगाने एवं जहर खाने की घटनाएं सामने आईं, जिसमें तीनों की मौत हो गई. तीनों घटनाओं में पुलिस द्वारा मृतकों के शवों का पंचनामा कर जिला चिकित्सालय अनूपपुर के ड्यूटी डॉक्टर से शव परीक्षण करा कर जांच प्रारंभ की है. घटना के संबंध में मिली जानकारी अनुसार शहडोल जिले के जैतपुर थाना अंतर्गत बहेराडोल गांव में ससुराल में आए 40 वर्षीय छुटकू बुढार के गांव का निवासी है. वह अपनी ससुराल में साले के साथ बुधवार की रात घर की जमीन पर सो रहा था, तभी अचानक जहरीले सर्प ने छुटकू को डस लिया.
जहरीले सर्प के काटने से हुई मौत: छुटकू की हालत गंभीर होने पर उसे केशवाही अस्पताल से जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया, जहां छुटकू की उपचार दौरान मौत हो गई. वहीं कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम दुधमनिया निवासी 45 वर्षीय हरि सिंह ने विगत बुधवार की रात से गुरूवार सुबह के मध्य अपने घर के आंगन में आंवले के पेड़ पर कपड़ा से फांसी लगा ली. सुबह मृतक की पुत्री के द्वारा देखे जाने पर तौलिया काटकर उसे नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक हरि सिंह ने दम तोड़ दिया था. जिसकी सूचना पर प्रधान आरक्षक राजेश कंवर घटनास्थल पर पहुंचे वह जांच प्रारंभ की.
अज्ञात कारणों से हुई मौत: तीसरी घटना कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पगना की है, जहां 22 वर्षीय युवक रामनारायण, जो बुधवार की शाम 3 बजे से घर से निकला लेकिन देर शाम रात घर नहीं पहुंचा. परिजनों के फोन करने पर वह रिसीव नहीं कर रहा था, गुरुवार की सुबह जंगल से लकड़ी लेकर वापस गांव आ रही गांव की सोमवती ने रामनारायण को झोरी तालाब के पास खेत में लेटा हुआ देखा, जिसकी सूचना उसने उसके परिजनों को दी. रामनारायण मृत पड़ा था और उसके मुंह से जहर जैसी गन्ध आने पर कोतवाली थाना अनूपपुर में सूचना दी गई. कोतवाली थाना अनूपपुर के सहायक उपनिरीक्षक राम नारायण तिवारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के शव का पंचनामा कर परिजनों से पूछताछ की. लेकिन किसी भी तरह की जानकारी जहर खाने के संबंध में स्पष्ट पता नहीं चल सकी.