अनुपपुर। जिला मुख्यालय की आंगनबाड़ियों का हाल बेहाल है,आलम यह है कि एसडीएम ऑफिस चंद कदमों की दूरी पर स्थित है.आंगनबाड़ी भवन जर्जर हो चुका है नौनिहालों को जान का खतरा बना हुआ है,जिला अधिकारी वातानुकूलित कक्ष का लुफ्त उठा रहे और नौनिहलों के पास पंखा भी नहीं,वहीं शौचालय की टंकी भी अधूरा ही निर्मित हुई है यहां तक की बिजली की व्यवस्था भी नहीं है.
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की माने तो आंगनबाड़ियों में बच्चे कम क्यों होते जा रहे क्योंकि अव्यवस्था के कारण लोग आंगनबाडी में बच्चों को दाखिला नहीं कराते , सरकार बाल पोषण पर सक्रिय भूमिका निभाने की कोशिश कर रही है .
आंगनबाड़ी में पोषक आहार के साथ अन्य सभी सुविधाओं के लिए बजट भी सुनिश्चित है, बाबजूद आंगनबाड़ियों की परवाह किसी को नहीं। जिला परियोजना अधिकारी का कहना है कि जिला कलेक्टर द्वारा जिलेभर की आंगनबाड़ियों की जानकारी पत्र के माध्यम से मंगवा कर जल्द व्यवस्था सुधारने का कार्य करते है