ETV Bharat / state

आत्मनिर्भर बनें, सक्षम बनें : हुनरमंदों को सरकार देगी मदद - aatmnirbhar

आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश बनाने के लिए औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया . मेले में उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जाएगा. मंत्री ने कहा, हुनर सीखे बच्चे अगर कोई काम धंधा करना चाहते हैं तो सरकार उन्हें मदद देने को तैयार है.

madhya pradesh becomes self-reliant
मध्यप्रदेश बने आत्मनिर्भर
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 12:01 PM IST

अनूपपुर। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगे रोजगार मेले का आयोजन किया गया . मेले में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जाएगा.

पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार लोन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छोटा-मोटा धंधा करने वाले लोगों को भी लगातार आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण दिलवाया जा रहा है. ताकि छोटे स्तर पर अपनी रोजी-रोटी का इंतजाम कर सकें.

मिलेगा रोजगार

उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल ने कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों का आव्हान किया. उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाॅलीटेक्निक जैसे हुनर सिखाने वाले संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर हुनर से जुड़ें. कोल माइंस एवं पेपर मिल जैसे संस्थानों में प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. सिंह ने कहा कि हुनर सीखे बच्चे अगर कोई काम धंधा करना चाहते हैं तो सरकार उन्हें मदद देने को तैयार है.

एक साल की गिनाई उपलब्धियां

राज्य सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सालभर में सरकार ने किसान, गरीब वर्ग, सर्वहारा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग, व्यापारियों के कल्याण के लिए जितने कार्य किए हैं, उतने किसी सरकार ने नहीं किए. रोजगार मेलों का आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा है. इस मौके पर मंत्री ने बेरोजगार युवक-युवतियों को जाॅब लेटर का प्रमाण पत्र भी बांटे.

अनूपपुर। प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में लगे रोजगार मेले का आयोजन किया गया . मेले में आयोजित कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने कहा कि पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार का लोन दिया जाएगा.

पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार लोन

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार छोटा-मोटा धंधा करने वाले लोगों को भी लगातार आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. पथ विक्रेता योजना के तहत 10 हजार रुपये का ब्याजमुक्त ऋण दिलवाया जा रहा है. ताकि छोटे स्तर पर अपनी रोजी-रोटी का इंतजाम कर सकें.

मिलेगा रोजगार

उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल ने कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागियों का आव्हान किया. उन्होंने सभी से अधिक से अधिक संख्या में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पाॅलीटेक्निक जैसे हुनर सिखाने वाले संस्थानों में प्रशिक्षण लेकर हुनर से जुड़ें. कोल माइंस एवं पेपर मिल जैसे संस्थानों में प्रशिक्षण दिलवाकर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे. सिंह ने कहा कि हुनर सीखे बच्चे अगर कोई काम धंधा करना चाहते हैं तो सरकार उन्हें मदद देने को तैयार है.

एक साल की गिनाई उपलब्धियां

राज्य सरकार की पिछले एक साल की उपलब्धियों को बताते हुए कहा कि सालभर में सरकार ने किसान, गरीब वर्ग, सर्वहारा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग, व्यापारियों के कल्याण के लिए जितने कार्य किए हैं, उतने किसी सरकार ने नहीं किए. रोजगार मेलों का आयोजन भी इसी कड़ी का हिस्सा है. इस मौके पर मंत्री ने बेरोजगार युवक-युवतियों को जाॅब लेटर का प्रमाण पत्र भी बांटे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.