अनूपपुर। शहडोल संभाग कमिश्नर नरेश पाल ने कोविड केयर सेंटर अनूपपुर में कोरोना मरीजों के उपचार और अन्य व्यवस्थाओं का मुआयना कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना मरीजों की दैनिक जांच की कार्रवाई और निर्धारित प्रोटोकॉल के आधार पर उपचार की उत्कृष्ट व्यवस्था को देखकर कमिश्नर ने स्वास्थ्य विभाग के समस्त स्टाफ की तारीफ की है.
कमिश्नर नरेश पाल ने कोरोना मरीजों की दिनचर्या स्वास्थ्य विभाग के अनुसार करने के निर्देश दिए है. कमिश्नर ने कहा कि ऐसे मरीज जो अन्य बीमारियों से ग्रस्त नहीं है. उनके लिए नियमित रूप से योगा अभ्यास की व्यवस्था भी की जाए. कोविड केयर सेंटर में मरीजों के मनोरंजन के लिए वायफाय की सुविधा, टेलीविजन और खेल गतिविधियों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. कमिश्नर ने कहा कि कोविड केयर सेंटर में सदैव सकारात्मक माहौल रहे इस पर भी पूरा ध्यान दें और मरीजों का हमेशा उत्साहवर्धन करते रहें.
कमिश्नर नरेश पाल ने कहा कि ऐसे मरीज जिनके पास मोबाइल फोन नहीं हैं, उनके परिजनों से चर्चा के लिए कोविड केयर सेंटर में वीडियो कॉल की सुविधा की जाए. कमिश्नर ने परिसर में निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाने के निर्देश दिए. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने दिशानिर्देशों को लेकर जल्द कार्रवाई कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही है.