अनूपपुर। जिले में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जमुना कोतमा क्षेत्र के एसईसीएल कालरी में पदस्थ रजनीश सिंह जमुना के वर्कशॉप में विद्युत सुधारने का काम कर रहा था. तभी अचानक करंट आ जाने से विद्युतकर्मी चपेट में आ गया, जिसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
जानकारी के मुताबिक एसईसीएल की लापरवाही और विद्युतकर्मी के सिक्योरिटी इंस्ट्रूमेंट नहीं पहनने की वजह से घटना हुई है. इस मामले में एसईसीएल के अधिकारी, कर्मचारी घटना को लेकर कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.
घटना के दौरान मौजूद लोगों ने बताया कि उन्होंने देखा कि विद्युतकर्मी बिना सुरक्षा के खंभे पर चढ़कर करंट चेक कर रहा था. जिससे वह करंट लगने से जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई. इस दौरान करंट लगने से वह जमीन पर आ गिरा और उसकी मृत्यु हो गई.