अनूपपुर| कोयलांचल क्षेत्र में लगातार पशु तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके देखते हुए अनूपपुर एसपी किरण लता केरकेट्टा के निर्देशों पर एसडीओपी और थाना प्रभारी रामनगर ने कार्रवाई की. जिसमें राजनगर थाना अंतर्गत ऊरा गांव में एक बाड़ा में बंधे 88 नग जानवर को जब्त किया गया है. साथ ही पशु तस्कर भोला केवट के खिलाफ मामला दर्ज कार्रवाई शुरु कर दी गई है.
बताया जा रहा है कि बड़ी मात्रा में लॉकडाउन के दौरान भोला केवट ने बाड़ा में पशु तस्करी के लिए जानवरों को एकत्र कर रहा था. जिसकी जानकारी लगते ही रामनगर थाना और कोतमा एसडीओपी ने छापामार कार्रवाई करते हुए इन्हें पकड़ा है. जिसके बाद जानवरों को सरपंच के सुपुर्द कर मामला दर्ज किया गया है. वहीं मामले में संलिप्त आरोपी मौके से फरार हो गए है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.