अनूपपुर। जिले के अमरकंटक तीर्थ स्थल पर महामंडलेश्वर लक्ष्मण दास बाल योगी ने सोशल मीडिया में वर्ग विशेष को लेकर विवादित बयान दिया. जिसके बाद अमरकंटक में नाराज लोगों ने रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष और अमरकंटक में बर्फानी आश्रम के संरक्षक भी हैं. वहीं अमरकंटक में पार्षद चुनाव में अपने हाथ आजमा चुके हैं. कुछ दिन पहले लक्ष्मण दास बाल योगी ने फेसबुक पर वर्ग विशेष पर विवादित बयान दिया था. जिसके बाद नाराज लोगों ने अमरकंटक में हजारों की संख्या में इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बर्फानी आश्रम का घेराव कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और लक्ष्मण दास बाल योगी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.