अनूपपुर। जिले के फुनगा थाना अंतर्गत पुलिस ने दिनदहाड़े एक पिकअप से तीन टन अवैध कबाड़ जब्त किया है. बताया जा रहा कि कबाड़ बिजुरी निवासी कबाड़ सरगना आशीष का है, जिसे बुढ़ार भेजा जा रहा था. बता दें कोल इंडिया क्षेत्र होने के कारण कबाड़ियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है.
पुलिस ने पिकअप से जब्त किया तीन टन अवैध कबाड़ - illegal junk seized
अनूपपुर जिले के फुनगा थाना में पुलिस ने एक पिकअप से तीन टन अवैध कबाड़ जब्त किया है. वहीं जिले में टावरों से बैटरी और बिजली विभाग की हाईटेंशन की तार चोरी की घटना भी बढ़ती जा रही है.
पुलिस ने किया तीन टन अवैध कबाड़ जब्त
अनूपपुर। जिले के फुनगा थाना अंतर्गत पुलिस ने दिनदहाड़े एक पिकअप से तीन टन अवैध कबाड़ जब्त किया है. बताया जा रहा कि कबाड़ बिजुरी निवासी कबाड़ सरगना आशीष का है, जिसे बुढ़ार भेजा जा रहा था. बता दें कोल इंडिया क्षेत्र होने के कारण कबाड़ियों ने पुलिस के नाक में दम कर रखा है.
Intro:अनुपपुर जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत पुलिस ने दिनदहाड़े एक पिकअप से तीन टन अवैध कबाड़ जप्त किया गया है, बताया जा रहा की कबाड़ बिजुरी निवासी कबाड़ सरगना आशीष का है जो बुढ़ार भेजा जा रहा था। आपको बता दें कोल इंडिया छेत्र होने के कारण कबाड़ियों ने पुलिस के नाक में दम किये हुए हैं, जिले में टावरों से बैटरी और बिजली विभाग का हाईटेंशन का तार चोरी होने की घटना लगातार बढ़ती जा रही है, इसके बाद भी पुलिस के हाँथ खाली हैं,
Body:सूत्रों से जानकारी प्राप्त है कि इस मामले को भी फुनगा पुलिस रफा दफा करने की फिराक में है पुलिस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है जिससे इस विषय पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।Conclusion:बाइट:- 01 सुरेश दुबे, आरोपी ड्राइवर।
Body:सूत्रों से जानकारी प्राप्त है कि इस मामले को भी फुनगा पुलिस रफा दफा करने की फिराक में है पुलिस पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है जिससे इस विषय पर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।Conclusion:बाइट:- 01 सुरेश दुबे, आरोपी ड्राइवर।