ETV Bharat / state

खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में खुले में सड़ रहा धान - अनूपपुर में सड़ रहा धान

अनूपपुर में खाद्य मंत्री के क्षेत्र में धान खुले आसमान के नीचे रखा है. बारिश होने की वजह से धान खुले में ही सड़ रहा है.

paddy sack
धान की बोरी
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 7:59 PM IST

अनूपपुर। मध्य प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र में पयारी नंबर दो व पाली ग्राम पंचायत स्थित के बीच नेशनल हाईवे-43 के पास इस वर्ष खुले में धान भंडारण केंद्र बनाया गया है. वर्तमान समय में यहां लगभग 19.30 मीट्रिक टन धान का भंडारण किया गया है.

anuppur paddy
खुले आसमान के नीचे पड़ा धान.

लापरवाही हुई उजागर
मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए धान भंडारण केंद्र खुले आसमान के नीचे पन्नी के माध्यम से पैक कर कर रखा गया है. लगातार पानी गिरने के कारण खुले में रखे धान भीग गए हैं. भीगने की वजह से धान बोरियों में रखे-रखे जमने लगे हैं. वहीं ज्यादा पानी पीने की वजह से धान सड़ने शुरू हो गए हैं.

anuppur paddy
बारिश का पानी पड़ने से बोरियों में ही उपजा धान.

भंडारण स्थल पर पानी का जमाव
भंडारण केंद्र में हजारों मीट्रिक टन धान पन्नी से ढककर खुले आसमान के नीचे रखा गया है. लगातार पानी गिरने से धान के अगल-बगल पानी निकासी न होने के कारण पानी का जमाव होते जा रहे है, जिसके चलते पन्नी के अंदर रखे बोरियों में नमी होने के कारण बोरी के अंदर ही धान जमने लगे हैं.

anuppur paddy
धान की मिलिंग के चलते नहीं उठ पा रहा धान.

पानी पड़ने से जमे धान
ईटीवी भारत ने खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के भंडारण केंद्र पयारी के मैनेजर गौरव पटेल से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि जब भंडारण हो रहा था, उस वक्त धान गिर गए थे. उस स्थान पर मिट्टी होने के कारण पानी पड़ने से धान जम गए हैं. साथ ही धान के मिलिंग के कुछ मैटर के चलते धान उठ नहीं पा रहा है. वर्तमान समय में रात के समय आठ चौकीदार और दिन में छह चौकीदार यहां देखरेख करते हैं.

paddy anuppur
पन्नियों से ढके धान में पहुंचा पानी.

छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फैला है धान की तस्करी का जाल, पढ़ें खबर

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग डिपार्टमेंट एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेट के द्वारा जिले में धान भंडारण केंद्र देखरेख का कार्य करती है. परंतु खुले में खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही धान भंडारण केंद्र पर लापरवाही देखी गई. मौसम के वजह से हजारों क्विंटल धान अब बर्बाद होने के कगार पर हैं.

अनूपपुर। मध्य प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र में पयारी नंबर दो व पाली ग्राम पंचायत स्थित के बीच नेशनल हाईवे-43 के पास इस वर्ष खुले में धान भंडारण केंद्र बनाया गया है. वर्तमान समय में यहां लगभग 19.30 मीट्रिक टन धान का भंडारण किया गया है.

anuppur paddy
खुले आसमान के नीचे पड़ा धान.

लापरवाही हुई उजागर
मध्य प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह के विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बनाए गए धान भंडारण केंद्र खुले आसमान के नीचे पन्नी के माध्यम से पैक कर कर रखा गया है. लगातार पानी गिरने के कारण खुले में रखे धान भीग गए हैं. भीगने की वजह से धान बोरियों में रखे-रखे जमने लगे हैं. वहीं ज्यादा पानी पीने की वजह से धान सड़ने शुरू हो गए हैं.

anuppur paddy
बारिश का पानी पड़ने से बोरियों में ही उपजा धान.

भंडारण स्थल पर पानी का जमाव
भंडारण केंद्र में हजारों मीट्रिक टन धान पन्नी से ढककर खुले आसमान के नीचे रखा गया है. लगातार पानी गिरने से धान के अगल-बगल पानी निकासी न होने के कारण पानी का जमाव होते जा रहे है, जिसके चलते पन्नी के अंदर रखे बोरियों में नमी होने के कारण बोरी के अंदर ही धान जमने लगे हैं.

anuppur paddy
धान की मिलिंग के चलते नहीं उठ पा रहा धान.

पानी पड़ने से जमे धान
ईटीवी भारत ने खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के भंडारण केंद्र पयारी के मैनेजर गौरव पटेल से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि जब भंडारण हो रहा था, उस वक्त धान गिर गए थे. उस स्थान पर मिट्टी होने के कारण पानी पड़ने से धान जम गए हैं. साथ ही धान के मिलिंग के कुछ मैटर के चलते धान उठ नहीं पा रहा है. वर्तमान समय में रात के समय आठ चौकीदार और दिन में छह चौकीदार यहां देखरेख करते हैं.

paddy anuppur
पन्नियों से ढके धान में पहुंचा पानी.

छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर फैला है धान की तस्करी का जाल, पढ़ें खबर

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश वेयर हाउसिंग डिपार्टमेंट एंड लॉजिस्टिक कॉर्पोरेट के द्वारा जिले में धान भंडारण केंद्र देखरेख का कार्य करती है. परंतु खुले में खाद्य मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में ही धान भंडारण केंद्र पर लापरवाही देखी गई. मौसम के वजह से हजारों क्विंटल धान अब बर्बाद होने के कगार पर हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.