अवैध शराब की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, ऑटो सहित शराब जब्त - Excise incharge Pendre
अनूपपुर पुलिस ने दो अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के पास से 4 पेटी अवैध शराब बरामद किया है, जिसकी 48 हजार रुपये से ज्यादा बताई जा रही है.
anuppur
अनूपपुर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पेटी अवैध शराब बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.आबकारी प्रभारी पेन्दरे ने बताया कि आरोपी दिनेश खेमका ऑटो से अवैध शराब अनूपपुर ले जा रहा था. ऑटो में करीब 36 लीटर शराब बरामद हुई है.सहायक जिला आबकारी प्रभारी आरके पेन्दरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जमुड़ी मेन रोड पर ऑटो से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर ऑटो सहित अवैध शराब जब्त कर ली गई है.
अनूपपुर। आबकारी विभाग ने अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 पेटी अवैध शराब बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.आबकारी प्रभारी पेन्दरे ने बताया कि आरोपी दिनेश खेमका ऑटो से अवैध शराब अनूपपुर ले जा रहा था. ऑटो में करीब 36 लीटर शराब बरामद हुई है.सहायक जिला आबकारी प्रभारी आरके पेन्दरे ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर जमुड़ी मेन रोड पर ऑटो से अवैध शराब ले जाने की सूचना मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर ऑटो सहित अवैध शराब जब्त कर ली गई है.
Intro:अनूपपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्रग्राम से अनूपपुर की ओर ऑटो में रखकर 4 पेटी अवैध शराब की पैकारी करते दो आरोपी को अबकारी विभाग ने घेराबंदी कर पकड़ा। सहायक जिला अबकारी प्रभारी आर के पेन्दरे में बताया कि मुखबिर की सूचना पर जमुडी मेन रोड में ऑटो नंबर एमपी 18 आर 2870 में अवैध शराब ले जाने की खबर लगी थी। जिस पर कृष्णकांत उइके ,परस्ते , शिव प्रकाश पांडे के द्वारा ऑटो की घेराबंदी कर अवैध शराब जप्त कर दो आरोपी गिरफ्तारी की गई है। जिस पर धारा 34A के तहत कार्रवाई की गई है।
Body:अनूपपुर अबकारी प्रभारी पेन्द्रे ने बताया कि दिनेश खेमका पिता शंकरलाल खेमका उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 अनूपपुर के द्वारा ऑटो नंबर एमपी 18 आर 2870 चालक सिद्धार्थ जयसवाल पिता प्रेमलाल जयसवाल उम्र 28 वर्ष के ऑटो मे राजेंद्रग्राम से अनूपपुर लाया जा रहा था। ऑटो में 36 लीटर शराब ₹40800 अनुमानित मूल्य को राजेंद्रग्राम के गुप्ता किराना स्टोर से लाई गई थी जिसे अनूपपुर में जप्ती कर कार्यवाही की जा रही है।
Conclusion:
Body:अनूपपुर अबकारी प्रभारी पेन्द्रे ने बताया कि दिनेश खेमका पिता शंकरलाल खेमका उम्र 45 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 5 अनूपपुर के द्वारा ऑटो नंबर एमपी 18 आर 2870 चालक सिद्धार्थ जयसवाल पिता प्रेमलाल जयसवाल उम्र 28 वर्ष के ऑटो मे राजेंद्रग्राम से अनूपपुर लाया जा रहा था। ऑटो में 36 लीटर शराब ₹40800 अनुमानित मूल्य को राजेंद्रग्राम के गुप्ता किराना स्टोर से लाई गई थी जिसे अनूपपुर में जप्ती कर कार्यवाही की जा रही है।
Conclusion: