अनूपपुर(anuppur)। जिले के थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत गौरेला के ठेही गांव के समीप घाट से उतरते समय एक यात्री बस पलट गई. दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है और 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं.इस बस में डिंडोरी,राजेंद्रग्राम जैतहरी और अनूपपुर के यात्री सवार थे. बस पलटने का कारण तेज रफ्तार बताया ता रहा है.
यात्री बस पलटने से हादसा
बस में लगभग 40 से यात्री सवार थे. यह घटना जैतहरी नगर से करीब 14 किलोमीटर दूर बैहार घाट की है. बस बेनीबारी,राजेंद्रग्राम से होकर जैतहरी आ रही थी. करीब 8:30 बजे की है. घायलों को जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. मृतक का नाम ढीलन पिता हीरा नायक 22 वर्ष निवासी ग्राम पोड़ी ग्राम पंचायत भेजरी थाना अमरकंटक है. मृतक बस का ही कर्मचारी खलासी है जोकि बस के अगले गेट में बैठा हुआ था. बस के पलटने से वह नीचे दब गया.
मां को इंसाफ दिलाने 'खाकी' में कोर्ट पहुंचा मासूम! तीन साल बाद पांच हत्यारों को आजीवन कारावास
बस में सवार थे 40 यात्री
बस जब बैहार पहाड़ी घाट से नीचे उतर रही थी तब तेज गति में होने के कारण बस चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और पलट गई. चालक को यात्रियों ने धीमी रफ्तार से बस चलाने के लिए कहा था पर वह नहीं माना. घटना के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया.
जेसीबी के मदद से हटाई गई बस
सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों समेत जैतहरी और राजेंद्र ग्राम की पुलिस और 108 एंबुलेंस घटनास्थल पहुंची. बस के घाट में पलटने से रास्ते के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. पुलिस द्वारा जैतहरी से जेसीबी मशीन बुलाकर सड़क पर पलटी हुई बस को हटाया गया. इस बस में डिंडोरी,राजेंद्रग्राम जैतहरी और अनूपपुर के यात्री सवार थे.