अनूपपुर। शहडोल संभाग के अनूपपुर जिले की पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट वैसे तो यह सीट आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सीट है, लेकिन यहां का राजनीतिक समीकरण काफी दिलचस्प है. क्योंकि पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट में कभी बीजेपी का कब्जा हुआ करता था, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि अचानक अब पिछले दो पंचवर्षीय से यहां कांग्रेस अपना वर्चस्व बना चुकी है और बीजेपी को यहां से लगाने में काफी मुश्किल हो रही है. काफी दिलचस्प है पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट का चुनावी समीकरण, इस बार इस सीट पर भी सब की नजर रहेगी.
पुष्पराजगढ़ सीट पर कांग्रेस का कब्जा: वर्तमान में पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा है यहां से फुंदेलाल सिंह मार्ग को विधायक हैं और आगामी विधानसभा चुनाव में भी फुंदेलाल सिंह को ही इस विधानसभा सीट से एक मजबूत दावेदार माना जा रहा है. क्योंकि पिछले दो विधानसभा चुनाव से इस सीट से वह लगातार भारी मतों से जीत तैयार हैं और इसीलिए बीजेपी के लिए भी इस सीट में जीत हासिल करना एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है.
बीजेपी ने पहले ही घोषित कर दिया प्रत्याशी: अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट को जीतना बीजेपी के लिए भी काफी कठिन काम है और इसीलिए भारतीय जनता पार्टी ने यहां से बहुत पहले ही अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान भी कर दिया है और युवा चेहरे को चुना है. भारतीय जनता पार्टी ने पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हीरा सिंह श्याम को अपना दावेदार बनाया है और युवा चेहरे पर इस बार दाव खेला है. हीरा सिंह श्याम युवाओं के बीच एक चर्चित चेहरा है, पिछले कुछ सालों से युवाओं के बीच इन्होंने अपनी अच्छी पकड़ बनाई है. कहा जाता है कि गांव-गांव में उनकी अच्छी पकड़ है, सामाजिक कार्यों में जुड़े रहते हैं. काफी पहले से उनके लिए पुष्पराजगढ़ में एक जमीन तैयार की जा रही है, लेकिन बीजेपी के इस हीरा के लिए कांग्रेस के फुन्देलाल के तिलिस्म को तोड़ना इतना आसान भी नहीं होगा.
पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट 2018 का रिजल्ट: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर देखें तो पिछले 2 पंचवर्षीय से कांग्रेस का कब्जा है. 2018 में पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को ने बीजेपी के नरेंद्र सिंह मरावी को करीब 21, 401 वोट के अंतर से हराया था, इस दौरान कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को को जहां 62, 352 वोट मिले थे तो बीजेपी के नरेंद्र सिंह मरावी को लगभग 40,951 वोट मिले थे.
पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट 2013 का रिजल्ट: 2013 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो 2013 के विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को ने जीत दर्ज की थी, 2013 के विधानसभा चुनाव में पुष्पराजगढ़ से कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को के सामने बीजेपी के सुदामा सिंह की चुनौती थी और इस दौरान फुन्देलाल सिंह मार्को ने करीब 35, 647 वोट के अंतर से बीजेपी के सुदामा सिंह को हराया था. इसमें फुन्देलाल सिंह मार्को ने 69,192 वोट हासिल किए थे, तो वहीं भाजपा के सुदामा सिंह को महज 33, 545 वोट ही मिले थे. 2013 और 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो दोनों चुनाव में कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को को अच्छा खासा वोट मिला है और अच्छे खासे बड़े मार्जिन से जीत भी हासिल की है.
पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट 2008 का रिजल्ट: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट में 2008 में पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से बीजेपी से सुदामा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को की चुनौती उनके सामने थी. फुन्देलाल सिंह मार्को पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे थे, जहां महज 1,440 वोट से ही सुदामा सिंह ने जीत हासिल की थी, मतलब फुन्देलाल सिंह मार्को को बहुत कम मार्जिन से यहां हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी के लिए गुटबाज़ी बड़ी समस्या: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने इस बार युवा चेहरे पर दांव तो खेला है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के लिए पुरानी समस्या अभी भी जस की तस बनी हुई है. पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर पिछले कुछ पंचवर्षीय से भारतीय जनता पार्टी के लिए गुटबाजी एक बड़ी समस्या रही है, क्योंकि वहां पर बीजेपी के नेताओं के बीच में गुटबाजी चरम पर है और वजह यही है कि भारतीय जनता पार्टी को यहां से नुकसान हो जाता है. पिछले विधानसभा चुनाव में तो बीजेपी के ही एक पूर्व विधायक सुदामा सिंह निर्दलीय बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ जाकर चुनावी मैदान पर उतर गए थे और अब फिर वो बीजेपी ज्वाइन कर चुके हैं. अंदाजा लगा सकते हैं कि वहां किस हद तक गुटबाजी है जो भारतीय जनता पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती है.
कांग्रेस के पास मजबूत दावेदार: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से देखा जाए तो फुन्देलाल सिंह मार्को एक मजबूत दावेदार हैं, पिछले दो विधानसभा चुनाव से लगातार विधायक पद पर जीत दर्ज कर रहे हैं और इस बार भी उन्हें एक मजबूत कैंडिडेट माना जा रहा है. कांग्रेस के फुन्देलाल सिंह मार्को पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट से आदिवासियों का बड़ा नाम है, फुन्देलाल सिंह मार्को को हराना इतना आसान नहीं होगा. फुन्देलाल सिंह प्रदेश भर में अपनी एक्टिविटी से सुर्खियों में बने रहते हैं.
पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट के मतदाता: पुष्पराजगढ़ विधानसभा सीट पर मतदाताओं की संख्या पर नजर डालें तो टोटल यहां 1,90,274 मतदाता हैं, जिसमें से 95,232 पुरुष मतदाता हैं, और 94,996 महिला मतदाता हैं और अन्य 46 हैं.