अनूपपुर। जिला मुख्यालय में शनिवार को बजार बंद रहा. कुछ दुकानें खुली, जिसे प्रदेश कांग्रेस सचिव व पूर्व नपाध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में बंद कराया गया. वहीं जैतहरी और अमलाई में जिला कांग्रेस अध्यक्ष और जिला किसान अध्यक्ष के नेतृत्व में व्यपारियों ने अपना पूरा समर्थन दिया.
प्रदेश कांग्रेस सचिव ने कहा कि पूरे देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि हुई है, जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत वर्तमान में 63 से 64 डॉलर प्रति बैरल है, लेकिन मध्य प्रदेश के साथ अनूपपुर जिले में देश का सबसे महंगा डीजल, पेट्रोल है. जबकि पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में पेट्रोल की कीमत मध्य प्रदेश से 13 रुपये कम है. कोरोना काल के पश्चात केन्द्र सरकार की तानाशाही नीतियों के कारण पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस में भारी वृद्धि होने से उसका सीधा प्रभाव आम आदमी, किसान, मजदूर व व्यापारी बंधुओं पर पड़ रहा है.
केंद्र सरकार पर आरोप
कोतमा से कांग्रेस विधायक सुनील सराफ ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब से केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है महंगाई अपने चरम सीमा पर है. केंद्र सरकार महंगाई पर लगाम लगाने पर असफल साबित हो रही है.
बंद को सफल बनाने में अनूपपुर में संतोष अग्रवाल, पूर्व कांग्रेस महामंत्री भगवती शुक्ला, पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम चौधरी, रामाधार बैगा, रियाज अहमद, अनूपपुर मंडल अध्यक्ष उमेश राय सतेन्द्र स्वरूप दुबे सहित अन्य कांग्रेस जन शामिल रहे.