अनूपपुर। राजनगर में स्थानीय युवाओं द्वारा लगातार पत्राचार के माध्यम से डॉक्टर की पदस्थापना की मांग की गई है. लेकिन बीजेपी व कांग्रेस के नेता इस बारे में कोई आवाज नहीं उठा रहे. इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आसपास के लोग कोल माइंस होने के कारण बीमारियों से हमेशा ही ग्रसित रहते हैं. यहां के स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य संबंधित जांच या इलाज के लिए छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ सेंटर हॉस्पिटल जाना पड़ता है.
बदहाल अस्पताल, निजी लैब में जाने को मजबूर लोग
अस्पताल का दर्जा बढ़ा, सुविधाएं नहीं : नगर परिषद बनगवा राजनगर में पिछले 2 वर्षों से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन तो कर दिया गया लेकिन पिछले 2 वर्षों से डॉक्टर की पदस्थापना ना होने के कारण स्थानीय लोगों को स्वास्थ्य से संबंधित उपचार नहीं मिल रहा. जिस से लगातार लोग परेशान होते देखे जा रहे हैं. इसके बाद भी डॉक्टर की पदस्थापना नहीं कराई गई. इस संबंध में सीएमएचओ अनूपपुर एससी राय ने ईटीवी भारत को बताया कि मैंने कोतमा बीएमओ को आदेशित कर दिया है और गुरुवार को आदेश हो जाएगा. हफ्ते में 3 दिन सोमवार, बुधवार, शुक्रवार को डॉक्टर राजनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बैठेंगे.