ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2022 : गांव से 200 फीट ऊंचाई पर कनेरीगढ़ पहाड़ी पर मां जगदंबा की प्रतिमा, भक्तों की भीड़ - कनेरीगढ़ पहाड़ी में मां जगदंबा की प्रतिमा

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत जमुडी के डिडवापानी गांव में 200 फीट के लगभग ऊंचाई वाले पुरातात्विक स्थल कनेरीगढ़ पहाड़ी में ग्रामीणों द्वारा मां जगदंबा, दुर्गा जी की प्रतिमा स्थापित कर विधि-विधान से पूजा अर्चना की जा रही है. यहां पर लोगों द्वारा कई वर्षों से मां दुर्गा की प्रतिमा रखी जा रही है. यहां बड़ी संख्या में भक्त आ रहे हैं और मां का आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. Shardiya Navratri 2022, Statue of Maa Jagdamba installed in Kanerigarh hill situated height of 200 feet from the village, crowd of devotees

Shardiya Navratri 2022
कनेरीगढ़ पहाड़ी में मां जगदंबा की प्रतिमा स्थापित
author img

By

Published : Oct 3, 2022, 7:21 PM IST

अनूपपुर। जिले का कनेरीगढ़ पहाड़ पुरातात्विक महत्व का स्थल है. जहां पर कल्चुरीकालीन मंदिर के अवशेष एवं पहाड़ के ऊपर स्थित सात एकड़ के लगभग मैदान में लाख, कांच की चूड़ियां, मिट्टी के बर्तन, खिलौने एवं मानव सभ्यता के रहने के साक्ष्य बहुतायत में मिलते हैं. आसपास के ग्रामीणों का यह देवस्थल भी है. जहां प्रतिवर्ष 1 जनवरी को मेला भी आयोजित किया जाता है.

Shardiya Navratri 2022: भक्त की भक्ति से प्रसन्न होकर मां खुद हो गईं विराजमान, डकैत भी लेते रहे मां की शरण

नियमित हो रही है पूजा अर्चना : कनेरीगढ़ दुर्गा उत्सव समिति के आयोजन में सूरज सिंह, प्रेम नारायण सिंह, समयलाल सिंह, चमरू सिंह के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के साथ रमेश मार्को, हीरालाल, लल्लूलाल, सीताराम मिश्रा, संतोष पटेल एवं अन्य जनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. यहां माता रानी की स्थापना के बाद से नियमित पूजा अर्चना के रामायण, भजन, कन्या भोजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान डिडवापानी गांव के साथ आसपास के भक्त बड़ी संख्या में कनेरीगढ पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

अनूपपुर। जिले का कनेरीगढ़ पहाड़ पुरातात्विक महत्व का स्थल है. जहां पर कल्चुरीकालीन मंदिर के अवशेष एवं पहाड़ के ऊपर स्थित सात एकड़ के लगभग मैदान में लाख, कांच की चूड़ियां, मिट्टी के बर्तन, खिलौने एवं मानव सभ्यता के रहने के साक्ष्य बहुतायत में मिलते हैं. आसपास के ग्रामीणों का यह देवस्थल भी है. जहां प्रतिवर्ष 1 जनवरी को मेला भी आयोजित किया जाता है.

Shardiya Navratri 2022: भक्त की भक्ति से प्रसन्न होकर मां खुद हो गईं विराजमान, डकैत भी लेते रहे मां की शरण

नियमित हो रही है पूजा अर्चना : कनेरीगढ़ दुर्गा उत्सव समिति के आयोजन में सूरज सिंह, प्रेम नारायण सिंह, समयलाल सिंह, चमरू सिंह के साथ जिला मुख्यालय अनूपपुर के सामाजिक कार्यकर्ता शशिधर अग्रवाल के साथ रमेश मार्को, हीरालाल, लल्लूलाल, सीताराम मिश्रा, संतोष पटेल एवं अन्य जनों द्वारा सहयोग किया जा रहा है. यहां माता रानी की स्थापना के बाद से नियमित पूजा अर्चना के रामायण, भजन, कन्या भोजन एवं भंडारा का आयोजन किया गया. इस दौरान डिडवापानी गांव के साथ आसपास के भक्त बड़ी संख्या में कनेरीगढ पहुंच कर माता रानी के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.