अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में सात साल की एक बच्ची साड़ी के टुकड़े से खेलते समय मौत का शिकार हो गई. जिले के कोतमा थाना प्रभारी अजय बैगा ने बताया कि यह घटना सोमवार को पकरिया गांव में हुई. जब लड़की अपने घर के बाहर खेल रही थी, जबकि उसकी मां अंदर काम कर रही थी. इसी दौरान बच्ची साड़ी के टुकड़े से खेल रही थी. साड़ी का टुकड़ा उसके गले मे फंसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. जब आसपास के लोगों ने उसे देखा तो हड़कंप मच गया. उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस मामले की जांच में जुटी : पुलिस के अनुसार बच्ची के परिजनों ने बताया कि घर की बाहरी दीवार से जुड़ी बांस से बंधी साड़ी के टुकड़े से बच्ची खेल रही थी. इसी दौरान ये हादसा हो गया. बच्ची की सांसें न चलते देख परिजन उसे कोतमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच की जा रही है. वहीं इस घटना से परिजनों के अलावा पूरा गांव स्तब्ध है. पूरे गांव में शोक की लहर है. ये घटना कैसे हुई, इसी बात पर हर कोई चर्चा कर रहा है. किसी ने उस दौरान बच्ची को तड़पते भी नहीं देखा.
इंदौर व सतना में हो चुका ऐसा हादसा : बता दें कि इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में पिछले साल डेढ़ साल का बच्चा 15 फीट ऊंची बालकनी से गिर गया. 3 साल के अपने बड़े भाई के साथ वह खेल रहा था, पहली मंजिल की बालकनी से झांकने के दौरान खेल खेल में वह नीचे गिर गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. पड़ोस में रहने वाली बच्ची ने उसे उठाकर गोद में लेकर उसकी मां को इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद उसे एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे ने अस्पताल में 18 घंटे से भी ज्यादा संघर्ष किया, लेकिन इसके बाद भी वह बच नहीं पाया. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी. दो साल पहले सतना में कुछ ऐसा ही हादसा हो चुका है.