अनूपपुर । जिले को कैबिनेट मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने एंबुलेंस की सौगात दी है. इस एंबुलेंस को भोपाल से अनूपपुर रवाना किया गया. खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने मरीजों के लिए 7.50 लाख की कीमत वाली एंबुलेंस भेंट की है. इस एंबुलेंस में सभी आधुनिक सुविधाएं है.
जिले में कम हुआ पॉजिटिविटी रेट, मंत्री बिसाहूलाल ने अधिकारियों की दी बधाई
खाद्य नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह ने भोपाल से अनूपपुर के लिए एंबुलेंस रवाना की. जिले के मरीजों के लिए मंत्री ने 7.50 लाख की कीमत वाले सर्व सुविधायुक्त एंबुलेंस को रवाना किया.यह एंबुलेंस मंत्री ने विधायक निधि से दी है. पूर्व में भी बिसाहूलाल सिंह ने अनूपपुर की जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कई कदम उठाए. जिला चिकित्सालय का निर्माण भी तेजी से जारी है. महामारी के बीच जनता के सुविधा के लिए उन्होंने यह कदम बढ़ाते हुए एंबुलेंस सेवा दी.