अनूपपुर। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के कारण कोतमा के शासन प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है. दरअसल कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपने फेसबुक आईडी पर कुछ तरवीरें साझा की हैं, जिसमें वो कोतमा के लोगों से बिना मास्क के मुलाकात करते नजर आए रहे हैं. पूरा देश कोरोना वायरस के कहर के आतंक में है, वहां कोतमा विधायक शहर की गलियों में बिना मास्क के घूम रहे हैं.
कोतमा प्रशासन बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पर चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं जनप्रतिनिधियों को बिना मास्क के घूमने की खुली छूट दे रखी है. अब चाहे जनप्रतिनिधि कांग्रेस के हों या भाजपा के नेतागिरी का रौब दिखाकर वो आसानी से प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
एसडीएम ने काटा गरीबों का चालान
कोतमा एसडीएम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने और बिना मास्क के बाइक पर चलने वालों पर चालानी कार्रवाई की है, पर प्रशासन की कार्रवाई से अब तक जनप्रतिनिधि बचे हुए हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर उसकी फोटो अपने फेसबुक पर अपलोड़ की जा रही हैं.
मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20 बाइकें जब्त
बता दें कि बिना मास्क लगाए बाइक पर जा रहे युवकों को पुलिस ने रोक कर उनके लॉक डाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा, जिसका पुख्ता कारण नहीं देने पर पुलिस ने युवकों की बाइक जब्त कर ली और उन पर चालानी कार्रवाई की. कोतमा पुलिस ने 4 माई को 20 बाइकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग पांच हजार रुपए का समंन शुल्क पुलिस प्रशासन द्वारा वसूला गया हैं. पुलिस पूछताछ के साथ ही नियमों कि पालन और मास्क का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त कर रही हैं.