ETV Bharat / state

लॉकडाउन: जनप्रतिनिधि उड़ा रहे हैं नियमों की धज्जियां, एसडीएम काट रहे गरीबों का चालान

अनूपपुर के कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपने फेसबुक पर कुछ तसवीरें साझा की हैं जिसमें वो बिना मास्क लगाए लोगों से मिलते नजर आ रहे हैं, विधायक के इस कृत्य ने कोतमा प्रशासन पर सावलिया निशान खड़ा कर दिया है.

author img

By

Published : May 6, 2020, 3:52 PM IST

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक

अनूपपुर। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के कारण कोतमा के शासन प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है. दरअसल कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपने फेसबुक आईडी पर कुछ तरवीरें साझा की हैं, जिसमें वो कोतमा के लोगों से बिना मास्क के मुलाकात करते नजर आए रहे हैं. पूरा देश कोरोना वायरस के कहर के आतंक में है, वहां कोतमा विधायक शहर की गलियों में बिना मास्क के घूम रहे हैं.

कोतमा प्रशासन बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पर चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं जनप्रतिनिधियों को बिना मास्क के घूमने की खुली छूट दे रखी है. अब चाहे जनप्रतिनिधि कांग्रेस के हों या भाजपा के नेतागिरी का रौब दिखाकर वो आसानी से प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक

एसडीएम ने काटा गरीबों का चालान

कोतमा एसडीएम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने और बिना मास्क के बाइक पर चलने वालों पर चालानी कार्रवाई की है, पर प्रशासन की कार्रवाई से अब तक जनप्रतिनिधि बचे हुए हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर उसकी फोटो अपने फेसबुक पर अपलोड़ की जा रही हैं.

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20 बाइकें जब्त

बता दें कि बिना मास्क लगाए बाइक पर जा रहे युवकों को पुलिस ने रोक कर उनके लॉक डाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा, जिसका पुख्ता कारण नहीं देने पर पुलिस ने युवकों की बाइक जब्त कर ली और उन पर चालानी कार्रवाई की. कोतमा पुलिस ने 4 माई को 20 बाइकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग पांच हजार रुपए का समंन शुल्क पुलिस प्रशासन द्वारा वसूला गया हैं. पुलिस पूछताछ के साथ ही नियमों कि पालन और मास्क का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त कर रही हैं.

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक

अनूपपुर। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों के कारण कोतमा के शासन प्रशासन पर उंगली उठना लाजमी है. दरअसल कोतमा विधायक सुनील सराफ ने अपने फेसबुक आईडी पर कुछ तरवीरें साझा की हैं, जिसमें वो कोतमा के लोगों से बिना मास्क के मुलाकात करते नजर आए रहे हैं. पूरा देश कोरोना वायरस के कहर के आतंक में है, वहां कोतमा विधायक शहर की गलियों में बिना मास्क के घूम रहे हैं.

कोतमा प्रशासन बिना मास्क के घूम रहे लोगों को पर चालानी कार्रवाई कर रही है. वहीं जनप्रतिनिधियों को बिना मास्क के घूमने की खुली छूट दे रखी है. अब चाहे जनप्रतिनिधि कांग्रेस के हों या भाजपा के नेतागिरी का रौब दिखाकर वो आसानी से प्रशासन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं.

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक

एसडीएम ने काटा गरीबों का चालान

कोतमा एसडीएम ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने और बिना मास्क के बाइक पर चलने वालों पर चालानी कार्रवाई की है, पर प्रशासन की कार्रवाई से अब तक जनप्रतिनिधि बचे हुए हैं. इतना ही नहीं लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन कर उसकी फोटो अपने फेसबुक पर अपलोड़ की जा रही हैं.

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक

मोटर व्हीकल एक्ट के तहत 20 बाइकें जब्त

बता दें कि बिना मास्क लगाए बाइक पर जा रहे युवकों को पुलिस ने रोक कर उनके लॉक डाउन में बाहर निकलने का कारण पूछा, जिसका पुख्ता कारण नहीं देने पर पुलिस ने युवकों की बाइक जब्त कर ली और उन पर चालानी कार्रवाई की. कोतमा पुलिस ने 4 माई को 20 बाइकों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए लगभग पांच हजार रुपए का समंन शुल्क पुलिस प्रशासन द्वारा वसूला गया हैं. पुलिस पूछताछ के साथ ही नियमों कि पालन और मास्क का उपयोग नहीं करने वाले वाहन चालकों पर चालानी कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को जब्त कर रही हैं.

kotma mla suneel saraf of anuppur district meeting people with wearning mask
बिना मास्क के लोगों से मिल रहे विधायक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.