अनूपपुर। राज्यपाल मंगुभाई पटेल दोपहर 12.10 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के अतिथि गृह पहुँचेंगे. दोपहर 3 बजे से अपरान्ह 4.40 बजे तक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के बैठक कक्ष में सिकल सेल एनीमिया एवं टीबी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक लेंगे. राज्यपाल अपराह्न 4.40 बजे सर्किट हाऊस अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम 5.05 बजे सर्किट हाऊस अमरकंटक पहुंचेंगे व सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे.
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने रानी दुर्गावती की प्रतिमा का किया अनावरण, आदिवासी के घर किया भोजन
ग्रामीणों के साथ भोजन भी करेंगे : राज्यपाल पटेल 03 अक्टूबर 2022 को प्रातः 10 बजे अनूपपुर जिले के ग्राम चचानडीह के लिए प्रस्थान करेंगे तथा प्रातः 11 बजे ग्राम चचानडीह पहुँचकर दोपहर 2 बजे तक स्थानीय नागरिकों के साथ चर्चा, लाभार्थियों को लाभ का वितरण, स्थानीय विकास कार्यों का अवलोकन व स्थानीय ग्रामीणों के साथ दोपहर का भोजन करेंगे. दोपहर 2 बजे इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय हैलीपैड अमरकंटक के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 2.40 बजे हैलीपैड पहुँचेंगे. राज्यपाल दोपहर 2.45 बजे एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा दोपहर 3.30 बजे एयरपोर्ट जबलपुर पहुँचेंगे. (Governor Mangubhai Patel) (Governor visit Anuppur district) (Participate in many programs)