अनूपपुर। नर्मदा महोत्सव के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह 31 जनवरी से ही अमरकंटक में पहुंचे हुए हैं. इस दौरान वे उसी दिन से अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं. वहीं शनिवार यानी आज नर्मदा जयंती के अवसर पर वे मां नर्मदा के उद्गम स्थल पहुंचे और मां नर्मदा की पूजा-अर्चना की. इसके साथ ही परिक्रमा कर वे मार्कंडेय आश्रम पहुंचे. जहां साधु-संतों की पूजा और भंडारे का आयोजन किया.
31 जनवरी से 2 फरवरी तक नर्मदा महोत्सव का कार्यक्रम अमरकंटक में किया जा रहा है. जिस वजह से दिग्विजय सिंह 31 जनवरी से ही अमरकंटक पहुंचे हुए हैं. जहां वे महाआरती और नर्मदा पूजा में भाग ले रहे हैं. मार्कंडेय आश्रम में साधु संतों की पूजा के बाद उन्होंने दान-दक्षिणा कर भंडारे के प्रसाद का भी लुफ्त उठाया.
दिग्विजय सिंह का मां नर्मदा के प्रति लगाव किसी से छिपा नहीं है. यही कारण है कि नर्मदा महोत्सव में दिग्विजय सिंह अपना समय मां नर्मदा की गोद यानी अमरकंटक में बिता रहे हैं.