अनूपपुर। अनूपपुर जिले के जंगलों में हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है. शनिवार सुबह वन परिक्षेत्र राजेन्दग्राम के जंगल में अपना डेरा जमाया हुआ है. विगत एक सप्ताह से अधिक समय से दो हाथियों का समूह अनूपपुर वन मंडल के कठौतिया पूर्व एवं पश्चिम बीट के जंगलों में हैं. जंगल के आसपास के गांव, मोहल्लों में खाने की तलाश में जाकर हाथी घूम रहे हैं.
हाथियों को देखने जुटे ग्रामीण : शुक्रवार रात दोनों दन्तैल हाथी कठौतिया के जंगल से पहाड़ चढ़कर गोंदा, लमसरी,हजारीटोला से लमसरी बीट के लुकानटोला (देवरीदादर) से देर रात नगुलीदादर पहुंचे, जहां हाथियो को देख कर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. इसी बीच नगुलीदादर निवासी 52 वर्षीय गोपाल पिता ललन सिंह जो शराब के नशे में था द्वारा दोनों हाथी के ऊपर पत्थर से वार किया. इससे गुस्साए एक हाथी ने मुड़कर गोपाल को दौड़ाकर हमला कर पकड़ कर जमीन मे पटक कर घायल कर दिया.
![Drunkard hit stone to elephant](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15596942_925_15596942_1655562519707.png)
घायल के परिजन को सहायता राशि : इस दौरान वन परीक्षेत्र अधिकारी अहिरगवा अभिचल त्रिपाठी, बीट गार्ड लमसरई, ओम प्रकाश धुर्वे मौके पर पहुंचे. अधिकारियों ने घायल के परिजन को उपचार हेतु दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की. (Drunkard hit stone to elephant) ( Elephant attack on Drunkard) ( Elephant in Anuppur forest)