अनूपपुर। शासकीय मेडिकल कॉलेज शहडोल के डीन डॉक्टर मिलिंद शिलारकर ने कोरोना संक्रमण से सुरक्षा और बचाव के लिए वर्तमान व्यवस्थाओं और आगामी दिनों में संभावित प्रकरणों से निपटने के लिए अनूपपुर जिले की तैयारियों का मुआयना किया.
डॉ शिलारकर अनूपपुर में की गई व्यवस्थाओं से काफी संतुष्ट नजर आए और उन्होंने व्यवस्थाओं की सराहना की. डॉ शिलारकर द्वारा कोविड केयर सेंटर अनूपपुर सहित जिला चिकित्सालय में कोविड मरीजों के लिए स्थापित आइसोलेशन वार्ड, कोरोना पॉजिटिव गर्भवती महिला के लिए स्थापित विशेष कॉर्नर, एसएनसीयू, प्रसूति वार्ड, ब्लड बैंक, डायलिसिस सुविधाओं का मुआयना किया गया जहां पर सभी व्यवस्थाएं अपेक्षा अनुरूप पाई गई.
डॉ शिलारकर ने कहा कि अनूपपुर भविष्य में आने वाली कोरोना संबंधी समस्याओं से निपटने के लिए तैयार है. इस दौरान सिविल सर्जन डॉ एससी राय ने बताया कि जिला चिकित्सालय में अतिरिक्त 10 आईसीयू के लिए अधोसंरचना विकास कार्य प्रगतिरत हैं, शीघ्र ही सुविधाओं में और विस्तार होगा.
मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीडी ने बताया कि जिला चिकित्सालय में फ्लू ओपीडी के साथ-साथ जिले में 26 फीवर क्लिनिक संचालित किए जा रहे हैं, जहां पर एसएआरआई/आईएलआई लक्षणों वाले व्यक्तियों पर स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार कार्रवाई की जा रही है और संदिग्ध पाए जाने पर सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
निरीक्षण के दौरान सहायक प्राध्यापक शहडोल मेडिकल कॉलेज और सदस्य राज्य कोविड एक्सपर्ट कमेटी डॉ. आकाश रंजन, नोडल अधिकारी डॉ.आरपी श्रीवास्तव सहित जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारी और सहायक स्टाफ उपस्थित रहे.