अनूपपुर। जिले के विभिन्न थाने के अंतर्गत क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की लगातार सूचनाएं मोबाइल धारकों से मिलने पर पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने साइबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा और आरक्षक पंकज मिश्रा की टीम को गठित कर विशेष अभियान चलाया.
इस अभियान के दौरान थाने से मोबाइल गुम होने की शिकायतों के आधार पर साइबर सेल ने मोबाइलों को मध्यप्रदेश के अन्य जिलों और अन्य राज्यों से बरामद किया है. टीम के द्वारा अलग-अलग मामलों में कुल 54 मोबाइल जिनकी कीमत लगभग 6 लाख 65 हजार रूपए है उन्हें बरामद किया गया है, जिसमें से 1 मोबाइल में फरियादी ने मोबाइल का चोरी होना बताया था. जिस पर थाना कोतवाली अनूपपुर में चोरी की विभिन्न धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है.
वही बरामद किए गए मोबाइलों में से 12 मोबाइलों की कीमत लगभग 1 लाख 52 हजार 500 रूपए है. वही सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, साइबर सेल प्रभारी आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार, प्रधान आरक्षक प्रभात मिश्रा और आरक्षक पंकज मिश्रा ने मोबाइल धारकों को सुपुर्द किए गए हैं और इसके अलावा अन्य मोबाइलों को बारी-बारी से वितरित किया जाएगा.