अनूपपुर। जिले के कोतमा जनपद के अंतर्गत ग्राम पंचायत डोंगरिया कला में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण में भ्रष्टाचार किया गया है. यहां पंचायत ने बाहरी दीवारों और दरवाजो पर रंग-रोगन करा दिया, वहीं अंदर से बिना प्लास्टर किए छोड़ दिया. जिसके चलते इसकी हालत कबाड़ खाने में तब्दील हो गई है. यही नहीं सामुदायिक स्वच्छता परिसर को लोगों के उपयोग के लिए चालू भी दिखा दिया.
- 3 लाख 80 हजार की लागत से बना शौचालय
जानकारी के मुताबिक सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिए विभाग द्वारा 3 लाख 80 हजार रुपए की लागत से निर्माण कराया गया है. जिसमें पुरुष और महिला शौचालय का निर्माण किया जाना है.
भ्रष्टाचार को ऑक्सीजन दे रहे बीजेपी विधायक! सालों से अटका रोड निर्माण
- बाहर चमकाया, अंदर रख दी लकड़ियां
स्वच्छता परिसर के निर्माण में पंचायत ने बाहर से शौचालय निर्माण पूरा दिखा दिया, वहीं अंदर अभी तक ना तो शौचालय का निर्माण किया और ना ही दीवारों पर प्लास्टर ही हुआ, शौचालय के लिए आवश्यक सेप्टिक टैंक का भी निर्माण अभी तक अधूरा पड़ा है.