अनूपपुर। जिले में 12 साल बाद कांग्रेस ने फुन्देलाल सिंह मार्को को जिला अध्यक्ष बनाया है. अध्यक्ष बनाए जाने के बाद पहली बार फुन्देलाल सिंह अनुपपुर पहुंचे, इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
कांग्रेस कमेटी अनूपपुर के नवनियुक्त अध्यक्ष फुन्देलाल सिंह मार्को के प्रथम जिला आगमन पर अनूपपुर जिले मे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया, किसान कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष डॉक्टर राज तिवारी और शोभाराम पटेल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष के नेतृत्व में अभूतपूर्व स्वागत किया गया.
अशोक दांगी बने कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने दी बधाई
कांग्रेस में कोतमा से पूर्व विधायक मनोज अग्रवाल भी कांग्रेस में सक्रिय माने जाते हैं. अनूपपुर जिले में कांग्रेस के 2 विधायक अभी भी अपना वर्चस्व बनाए रखे हैं. विधायक फुन्देलाल जिलाध्यक्ष के पद पर आसीन हो चुके हैं अब देखना होगा कि नए जिला अध्यक्ष जिले में विपक्ष की किस तरह भूमिका निभा पाते हैं.