अनूपपुर। जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर कांग्रेस के विधायक और जिलाध्यक्ष ने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें भाजपा के पदाधिकारियों और नेताओं द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन कर कोरोना काल में सभा और बैठक के आयोजनों का विरोध किया गया है.
जिला कांग्रेस अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल के नेतृत्व में पुष्पराजगढ़ विधायक फुन्देलाल सिंह मार्को और कोतमा विधायक सुनील सर्राफ ने कलेक्टर अनूपपुर से मिलकर ज्ञापन सौंपा. जिसमें कलेक्टर से मांग की है कि जिस तरह कांग्रेस के विधायक सुनील सर्राफ को भोपाल से लौटने पर क्वॉरेंटाइन किया गया था, उसी प्रकार भाजपा जिला अध्यक्ष भी भोपाल से लौटे थे, जिन्हें क्वॉरेंटाइन नहीं किया गया.
जिस कारण से कांग्रेस के नेताओं ने उसका विरोध करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है और मांग की है कि जिस तरह विपक्ष के लोगों के साथ प्रशासन व्यवहार कर रहा है, वही व्यवहार सत्ता पक्ष के साथ भी करें. अन्यथा कांग्रेस आंदोलन के लिए बाध्य होगी. जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी.