अनूपपुर। 26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान जमकर हंगामा हुआ. अब इस मामले में दंगा भड़काने और करने वालों पर अब कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में जिले के जमुडी गांव निवासी ज्ञानदास चौधरी ने भी रामनगर थाने में राजनेताओं और पत्रकारों के खिलाफ शिकायत की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर समेत कई पत्रकारों पर केस दर्ज किया गया है. इनमें पत्रकार भी शामिल हैं. इंडिया टुडे के न्यूज एंकर राजदीप सरदेसाई, नेशनल हेराल्ड ग्रुप की वरिष्ठ संपादकीय सलाहकार मृणाल पांडेय, कौमी आवाज समाचार पत्र के मुख्य संपादक जफर आगा, कारवां पत्रिका के मुख्य सम्पादक परेशनाथ, कारवा पत्रिका के संपादक अन्नतनाथ और अन्य लोगों के मामला दर्ज कराया गया है.
शिकायत में कहा गया है कि उक्त लोगों के द्वारा दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान जानबूझकर दिल्ली के पुलिस पर एक किसान की हत्या का झूठा आरोप लगाया गया था. अफवाह फैलाई गई.जबकि घटना में किसान की मौत दुर्घटना में हुई थी. फरियादी की शिकायत पर रामनगर पुलिस ने मामला दर्ज किया है.