अनूपपुर। कोरोना संक्रमण से निपटने के लिए जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों को देखने के लिए भ्रमण पर आए शहडोल के कमिश्नर राजीव शर्मा ने आदिम जाति कन्या शिक्षा परिसर में कार्यरत जिला कोविड केयर सेंटर का औचक निरीक्षण किया. कोविड केयर सेंटर में कोरोना मरीजों के लिए 300 बेड रखे गए हैं, इनमें 50 ऑक्सीजन युक्त बेड भी शामिल हैं. वर्तमान में इस सेंटर में 36 कोरोना मरीज भर्ती हैं. कमिश्नर के साथ चन्द्रमोहन ठाकुर, मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एससी. राय और डीपीएम. डाॅ. शिवेन्द्र द्विवेदी उपस्थित थे.
![commissioner inspected the district covid care center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-apr-02-mp10066_25042021163107_2504f_1619348467_884.jpg)
निरीक्षण के दौरान भ्रमण के दौरान कमिश्नर ने कोविड सेंटर में भर्ती मरीजों, स्वास्थ्य सुविधाओं और मरीजों के भोजन-दवाओं की व्यवस्था समेत वहां तैनात स्टाफ की जानकारी ली. कमिश्नर ने वहां तैनात नर्सों से बात कर उनकी समस्याओं के बारे में पूछा. नर्सों ने वहां ऑक्सीजन सिलेंडर उठाने के लिए एक लड़कों की व्यवस्था किए जाने की जरूरत जताई. इस पर कमिश्नर ने लड़के की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. साथ ही कमिश्नर ने कोविड केयर सेंटर में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने और वहां भर्ती मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए.
![commissioner inspected the district covid care center](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mp-apr-02-mp10066_25042021163107_2504f_1619348467_118.jpg)
कमिश्नर ने अपने भ्रमण के दौरान जमुना कालरी चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया. वहां चल रहे मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश कालरी प्रबंधन को दिए. कमिश्नर ने कालरी में कार्यरत स्टाफ और स्टाफ में कोरोना संक्रमण की स्थिति के बारे में भी कालरी प्रबंधन से जानकारी ली. उन्होंने कालरी प्रबंधन से पूछा कि जमुना कालरी में कितने औद्योगिक सिलेंडर उपलब्ध हैं. जिसपर प्रबंधन ने कमिश्नर को औद्योगिक सिलेंडरों की उपलब्धता की जानकारी दी.
एसईसीएल अस्पताल का किया निरीक्षण
कमिश्नर ने चिकित्सालय एस.ई.सी.एल. का भी निरीक्षण किया. इस दौरान वहां चल रहे मरम्मत कार्य को देखा. उन्होंने मरम्मत का कार्य जल्द पूरा करने की हिदायत दी, ताकि इसका उपयोग कोविड मरीजों के उपचार के लिए किया जा सके. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों के लिए उपलब्ध बिस्तरों और स्वास्थ्य सुविधाओं समेत वहां तैनात डाॅक्टर और पैरामेडीकल स्टाफ की जानकारी ली.
शहडोल के कमिश्नर राजीव शर्मा ने आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए जिले में वैक्सीनेशन बढ़ाने के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए हैं. उन्होंने चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि वैक्सीन भरपूर मात्रा में दिलवाना मेरी जिम्मेदारी है, लेकिन अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाना आपका काम है. कमिश्नर ने यह निर्देश शासकीय जिला अस्पताल में कोरोना से निपटने के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा बैठक में भी की.
कम नहीं होगी वैक्सीन
कमिश्नर ने कलेक्टर से कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाना सुनिश्चित किया जाए. मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से पूछा कि जिले में कितने लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है उसका आंकलन कर डिमांड की जाए, ताकि वैक्सीन की उपलब्धता सुनिष्चित की जा सके.
एक जुट होकर कोरोना को हराएं
कमिश्नर शर्मा ने आगे कहा कि कोरोना से निपटने के लिए सारा प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य अमला मिलजुल कर काम करें, ताकि पीड़ित व्यक्तियों को राहत हो. आपस में तालमेल रखते हुए आम लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
शहरों से आने वाले श्रमिकों को पहले गांव के बाहर रोकें
कमिष्नर ने कलेक्टर से कहा कि दूसरे शहरों से आ रहे प्रवासी मजदूरों को पहले गांव के बाहर रोककर आइसोलेशन में रखा जाए, उनके ठहरने की उचित व्यवस्था की जाए, उनके स्वास्थ्य की जांच की जाए, उसके कुछ दिन बाद ही उन्हें गांव के अंदर प्रवेश दिया जाए.