अनूपपुर। शहडोल एवं रीवा संभाग आयुक्त डॉक्टर अशोक कुमार भार्गव ने मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ की वेंकटनगर सीमा का निरीक्षण किया. इस दौरान भार्गव ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव के लिए यह आवश्यक है कि व्यक्तियों के आवागमन पर पाबंदी सुनिश्चित की जाय. साथ ही सामानों के परिवहन को अनावश्यक न रोका जाय. मालवाहक वाहनों ट्रक, पिकअप आदि का जरूरी दस्तावेज जांच कर अनुमति दी जाय. लेकिन ऐसे वाहनों में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन किया जा रहा हो. उन्होंने कहा कि, वाहनों में 1 ड्राइवर एवं 1 सहायक तथा 1 अतिरिक्त ड्राइवर की अनुमति है. आयुक्त द्वारा बॉर्डर नियंत्रण लॉगबुक का निरीक्षण किया गया, तथा आने- जाने वालों की अनुमति की टीप का निरीक्षण किया गया.भार्गव द्वारा उचित मूल्य की दुकानों में अनिवार्य रूप से सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए. कमिश्नर ने निर्देश दिए कि, ग्रामीण क्षेत्र के सार्वजनिक स्थानों को नियमित रूप से सेनेटाइज करते रहें.
आयुक्त ने इस दौरान आशा कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य जांच के संबंध में जानकारी ली. साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि, गर्भवती महिलाओं को अनिवार्य रूप से समयानुसार आयरन एवं फ़ॉलिक ऐसिड की गोलियां घर जाकर उपलब्ध कराएं. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने बताया कि, डिंडोरी में कोरोना संक्रमित मरीज़ की पुष्टि होते ही डिंडोरी एवं छत्तीसगढ़ की सीमाओं को सील किया गया है. इस दौरान डीआईजी शहडोल रेंज पीएस उईके, पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा सहित अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.