अनूपपुर। सोमवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने 302 करोड़ के कार्यों का लोकार्पण किया. साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और उनकी सरकार के कामकाज पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान मंच पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के खाद्यान्न मंत्री बिसाहूलाल सिंह, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, सांसद हिमाद्री सिंह, जिलाध्यक्ष बृजेश गौतम सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस उस दौर में दिग्विजय के लाड़ले मंत्री बिसाहुलाल सिंह को भूल गई. कांग्रेस सरकार में सही लोगों को दूर रखा गया और प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया. इसलिए उनके विधायकों ने उन्हें छोड़ दिया और भाजपा में शामिल होकर जनता की सेवा करने लगे. शिवराज ने कहा कि कमलनाथ सरका ने जनकल्याण की सारी योजनाएं बंद कर दीं और भ्रष्टाचार के काम में लग गए.
जिले को मिली कई सौगात
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3.15 बजे अनूपपुर के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के ग्राउंड में 302.17 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. जिसमें अनूपपुर में जिला अस्पताल की आधारशिला, 15 गांवों को आवर्धन नल जल योजना का लाभ, धनपुरी एवं योजना में 20 करोड़ की सिंचाई परियोजना के अलावा कई गौशालाओं का लोकार्पण शामिल रहा.
मुख्य निर्माणों का भूमिपूजन
- अनूपपुर शहर में 12.01 करोड़ की लागत से रेलवे ओवर ब्रिज कार्य का शुभारम्भ
- 1.09 करोड़ की लागत से एकलव्य विद्यालय में आधुनिक सुविधायुक्त ऑडिटोरियम निर्माण
- जैतहरी-महुदा-परासी-जमुना सड़क निर्माण कार्य
- 68.04 करोड़ की लागत से अनूपपुर जैतहरी वेंकटनगर सड़क निर्माण
- 115.25 करोड़ लागत से जैतहरी-राजेंद्र ग्राम मार्ग निर्माण
उपचुनाव पर नजर
आपको बता दें कि बिसाहूलाल सिंह अनूपपुर विधानसभा से आते हैं. पिछले चुनाव में उन्होंने भाजपा के रामलाल रौतेल को हराया था. यह आदिवासी बाहुल्य सीट है. अनूपपुर जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं. अनूपपुर, जैतहरी और कोतमा. फिलहाल दो सीटें कांग्रेस के पास हैं और तीसरी सीट पर उपचुनाव प्रस्तावित है. शायद इसी को साधने के लिए शिवराज सिंह इस जिले में विकास कार्यों को सौगात देंगे.