ETV Bharat / state

MP में गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस, अमरकंटक में CM शिवराज का ऐलान, टोल फ्री नंबर भी जारी - अमरकंटक में सीएम शिवराज

सीएम शिवराज सिंह चौहान अनूपपुर जिले के अमरकंटक में कार्यक्रम में शामिल हुए और जैन मुनि श्री आचार्य विद्यासागर का आशिर्वाद लिया. नर्मदा उद्गम स्थल पहुंचकर सीएम ने पूजा अर्चना करने के बाद कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान शिवराज 14 संस्था एवं 6 व्यक्तियों को 27 लाख 40 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि बांटी. सीएम ने पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने की घोषणा की है.

shivraj took blessings of acharya vidyasagar
गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस
author img

By

Published : Apr 3, 2023, 4:19 PM IST

Updated : Apr 3, 2023, 4:27 PM IST

गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस

अनूपपुर। अमरकंटक पहुंचे सीएम शिवराज ने एमपी में गायों और अन्य पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने की घोषणा की है. सीएम ने यह घोषणा आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन मुनि श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम ने आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौ सेवा सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याण मंदिर पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए और अमरकंटक में मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.

गोवंशो के लिए एंबुलेंस: अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पशुओं के लिए एंबुलेंस नंबर जारी किया. सीएम ने गौ माता और पशुओं के लिए मध्यप्रदेश में एंबुलेंस की व्यवस्था 1 महीने के अंदर चालू किए जाने की बात कही है. पशु सेवा एंबुलेंस टोल फ्री नंबर 1962 एक महीने में सक्रिय हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं आचार्य श्री के नाम पर जीवदया (गोमौसेवा) सम्मान का नाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री करोड़ों लोगों को धर्म और मोक्ष की मार्ग दिखा रहे हैं मुझे आचार्य श्री में भगवान महावीर जी की छवि दिखाई देती है आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग है महावीर.

cm shivraj in amarkantak
अमरकंटक पहुंचे CM शिवराज

प्रोत्साहन राशि का वितरण: गौसेवा एवं गौ-संरक्षण आदि से संबंधित संरक्षण, संवर्धन, बेसहरा गौ का रख-रखाव, उनके भरण-पोषण, सुरक्षा देने आदि कार्यो को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से आचार्य श्री विद्या सागर जीव दया (गो सेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 संस्थानों को कुल राशि 24 लाख एवं 6 व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु कुल राशि 3 लाख 40 हजार के प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया है.

MP से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

इनको मिला पुरस्कार: जिसमें वर्ष 2020-21 में संस्था दयोदय पशुसेवा केन्द्र गौशाला ग्राम पापौरा जिला टीकमगढ़ को प्रथम आने पर राशि 5 लाख, कृष्णायन देशी गोरक्षा रानीघाटी जिला ग्वालियर को द्वितीय स्थान पर 3 लाख, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार पूर्वा सेमरिया जिला रीवा को तृतीय आने पर 2 लाख तथा गीताधाम गौशाला समिति ग्वारीघाट जिला जबलपुर, श्री कृष्ण योगेश्वर गौशाला समिति बरगढ़ जिला आगर, श्री विद्यासागर गोरक्षा एवं गौ संवर्धन समिति पवई जिला पन्ना एवं श्री स्वामी परमानंद गौधाम गौशाला ग्राम सिजई जिला छतरपुर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. वहीं व्यक्तिगत पुरस्कार में अमिता श्रीवास कटनी को प्रथम स्थान पर 1 लाख, सोनाली पंवार जिला खरगोन को द्वितीय स्थान पर 50 हजार एवं विजय शर्मा जिला धार को तृतीय स्थान पर 20 हजार के प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया.

इसी तरह वर्ष 2021-22 में संस्थागत पुरस्कार के रूप में सुरभि गौवंश सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ओरछा जिला निवाड़ी को प्रथम स्थान पर 5 लाख, श्री नंद गौसेवा समिति बिनाजी चाचोड़ा जिला गुना को द्वितीय स्थान पर 3 लाख, महामृत्युजंय गौसेवा सदन कोकता हताईखेड़ा जिला भोपाल को तृतीय स्थान पर 2 लाख तथा श्री कृष्ण गौशाला केन्द्रीय जेल जिला भोपाल, श्री दुर्गा सेवा समिति सरभंगा जिला सतना, श्री चंद गौशाला संघमेश्वर निहालवाड़ी जिला खंडवा एवं मातृ कृपा गौशाला बान्डाबोह जिला छिंदवाड़ा को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. इसके साथ व्यक्तिगत पुरस्कार में सुदीप मिश्रा जिला टीकमगढ़ को प्रथम स्थान पर राशि 1 लाख, लालता प्रसाद तिवारी जिला विदिशा को द्वितीय स्थान पर 50 हजार तथा शंकर लाल पाटीदार जिला रतलाम को तृतीय स्थान पर 20 हजार की प्रोत्साहन राशि के रूप में पुरूस्कृत किया गया.

सीएम ने बांटा ट्रैक्टर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दयोदय संस्थान द्वारा प्रदाय ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया गया. जिसमें ज्ञानचन्ञञद जैन पवई, संजय जैन तेन्दुखेडा, प्रमोद जैन कक्का कटनी, अभिषक जैन सतना एवं राजेश जैन अशोकनगर है. जिन्हे मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर की चाॅबी का वितरण किया गया.

गायों के लिए चलेगी एंबुलेंस

अनूपपुर। अमरकंटक पहुंचे सीएम शिवराज ने एमपी में गायों और अन्य पशुओं के लिए एंबुलेंस चलाने की घोषणा की है. सीएम ने यह घोषणा आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान किया. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जैन मुनि श्री आचार्य विद्यासागर जी महाराज से मुलाकात की. जिसके बाद सीएम ने आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौ सेवा सम्मान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सर्वोदय तीर्थ पंचकल्याण मंदिर पहुंचकर भगवान आदिनाथ के दर्शन किए और अमरकंटक में मां नर्मदा का पूजन अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया तथा प्रदेश के सुख समृद्धि की कामना की.

गोवंशो के लिए एंबुलेंस: अमरकंटक में आचार्य श्री विद्यासागर जीवदया गौसेवा सम्मान योजना पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के दौरान सीएम ने पशुओं के लिए एंबुलेंस नंबर जारी किया. सीएम ने गौ माता और पशुओं के लिए मध्यप्रदेश में एंबुलेंस की व्यवस्था 1 महीने के अंदर चालू किए जाने की बात कही है. पशु सेवा एंबुलेंस टोल फ्री नंबर 1962 एक महीने में सक्रिय हो जाएंगे. सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार का धन्यवाद करता हूं आचार्य श्री के नाम पर जीवदया (गोमौसेवा) सम्मान का नाम दिया गया. कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि आचार्य श्री करोड़ों लोगों को धर्म और मोक्ष की मार्ग दिखा रहे हैं मुझे आचार्य श्री में भगवान महावीर जी की छवि दिखाई देती है आत्मा से परमात्मा बनने का मार्ग है महावीर.

cm shivraj in amarkantak
अमरकंटक पहुंचे CM शिवराज

प्रोत्साहन राशि का वितरण: गौसेवा एवं गौ-संरक्षण आदि से संबंधित संरक्षण, संवर्धन, बेसहरा गौ का रख-रखाव, उनके भरण-पोषण, सुरक्षा देने आदि कार्यो को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से आचार्य श्री विद्या सागर जीव दया (गो सेवा) सम्मान योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 14 संस्थानों को कुल राशि 24 लाख एवं 6 व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु कुल राशि 3 लाख 40 हजार के प्रोत्साहन राशि से पुरस्कृत किया गया है.

MP से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

इनको मिला पुरस्कार: जिसमें वर्ष 2020-21 में संस्था दयोदय पशुसेवा केन्द्र गौशाला ग्राम पापौरा जिला टीकमगढ़ को प्रथम आने पर राशि 5 लाख, कृष्णायन देशी गोरक्षा रानीघाटी जिला ग्वालियर को द्वितीय स्थान पर 3 लाख, बसामन मामा गौवंश वन्य विहार पूर्वा सेमरिया जिला रीवा को तृतीय आने पर 2 लाख तथा गीताधाम गौशाला समिति ग्वारीघाट जिला जबलपुर, श्री कृष्ण योगेश्वर गौशाला समिति बरगढ़ जिला आगर, श्री विद्यासागर गोरक्षा एवं गौ संवर्धन समिति पवई जिला पन्ना एवं श्री स्वामी परमानंद गौधाम गौशाला ग्राम सिजई जिला छतरपुर को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. वहीं व्यक्तिगत पुरस्कार में अमिता श्रीवास कटनी को प्रथम स्थान पर 1 लाख, सोनाली पंवार जिला खरगोन को द्वितीय स्थान पर 50 हजार एवं विजय शर्मा जिला धार को तृतीय स्थान पर 20 हजार के प्रोत्साहन राशि से सम्मानित किया गया.

इसी तरह वर्ष 2021-22 में संस्थागत पुरस्कार के रूप में सुरभि गौवंश सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान ओरछा जिला निवाड़ी को प्रथम स्थान पर 5 लाख, श्री नंद गौसेवा समिति बिनाजी चाचोड़ा जिला गुना को द्वितीय स्थान पर 3 लाख, महामृत्युजंय गौसेवा सदन कोकता हताईखेड़ा जिला भोपाल को तृतीय स्थान पर 2 लाख तथा श्री कृष्ण गौशाला केन्द्रीय जेल जिला भोपाल, श्री दुर्गा सेवा समिति सरभंगा जिला सतना, श्री चंद गौशाला संघमेश्वर निहालवाड़ी जिला खंडवा एवं मातृ कृपा गौशाला बान्डाबोह जिला छिंदवाड़ा को सांत्वना पुरस्कार के रूप में 50-50 हजार की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई. इसके साथ व्यक्तिगत पुरस्कार में सुदीप मिश्रा जिला टीकमगढ़ को प्रथम स्थान पर राशि 1 लाख, लालता प्रसाद तिवारी जिला विदिशा को द्वितीय स्थान पर 50 हजार तथा शंकर लाल पाटीदार जिला रतलाम को तृतीय स्थान पर 20 हजार की प्रोत्साहन राशि के रूप में पुरूस्कृत किया गया.

सीएम ने बांटा ट्रैक्टर: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा दयोदय संस्थान द्वारा प्रदाय ट्रैक्टर की चाबी का वितरण किया गया. जिसमें ज्ञानचन्ञञद जैन पवई, संजय जैन तेन्दुखेडा, प्रमोद जैन कक्का कटनी, अभिषक जैन सतना एवं राजेश जैन अशोकनगर है. जिन्हे मुख्यमंत्री द्वारा ट्रैक्टर की चाॅबी का वितरण किया गया.

Last Updated : Apr 3, 2023, 4:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.