ETV Bharat / state

शंकराचार्यों में घमासान जारी; निश्चलानंद सरस्वती पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का पलटवार- बताएं कि क्या अमर्यादित आचरण किया - Avimukteshwaranand saraswati

बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री तो इन दिनों सुर्खियों में बने ही रहते हैं. शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और जगतगुरु शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती भी इन दिनों चर्चा में हैं. आपसी आरोपों-प्रत्यारोपों की वजह से ये एक-दूसरे के कोपभाजन बने हुए हैं.

clash continues
शंकराचार्यों के बीच घमासान
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 1:06 PM IST

Updated : Feb 11, 2023, 1:41 PM IST

शंकराचार्यों के बीच घमासान

अनूपपुर। कहते हैं कि धर्मगुरु वैरागी होते हैं. लोभ, कामना, ऐश्वर्य, ईर्ष्या सभी रागों से दूर. ऐसे में जब दो शंकराचार्यों के बीच वाकयुद्ध छिड़ जाए तो उनका सुर्खियों में आना लाजिमी है. शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के बीच बयानबाजी से ऐसा ही हो रहा है. ताजा मामले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर निश्चलानंद सरस्वती पर पलटवार किया है.

मर्यादा का अतिक्रमण करने वाले को शंकराचार्य नहीं मानते : बीते दिनों निश्चलानंद सरस्वती ने बिना नाम लिए अविमुक्तेश्ववरानंद सरस्वती को शंकराचार्य मानने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'उनके (अविमुक्तेश्ववरानंद) गुरुजी का 99 साल की आयु में देहावसान हुआ. उन्होंने इससे पहले तक शंकराचार्य की गद्दी किसी को भी क्यों नहीं दी? बाद में दो लोगों को अंगरक्षक की तरह अलग-बगल खड़े कर अभिषेक कराया और शंकराचार्य बन गए. अगर वे शंकराचार्य है भी तो जो मर्यादा का अतिक्रमण करता हो, उसे हम शंकराचार्य नहीं मानते. इनको लगता है कि हम तीन हो गए, पुरी के शंकराचार्य को दबा देंगे. हमें तीस नहीं दबा पाए, तीन क्या दबाएंगे.'

रामचरितमानस विवाद पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की दो टूक, नेता न करें रामायण पर बयानबाजी, कांग्रेस को दी ये सलाह

कौन सा अमर्यादित आचरण है, ये तो बताया जाए : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'कौन सा अमर्यादित आचरण है, ये तो बताया जाए.' इसके साथ ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वे किसी व्यक्ति या संस्था पर इस प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने यह बात अनूपपुर जिले के अमरकंटक नर्मदा मंदिर प्रांगण में शनिवार को कही.

Shankaracharya Swami nischalananda saraswati: बस्तर में शंकराचार्य का बयान, मोहन भागवत के पास ज्ञान की कमी, मोदी और योगी पर कही बड़ी बात

चमत्कार है तो लोग दुखी क्यों हैं : बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पूछे गए सवाल पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, 'हमने अकेले बागेश्वर धाम को लेकर कुछ नहीं कहा. हर उस व्यक्ति को कहा, जो चमत्कार की बात कर रहा है. चमत्कार है तो फिर दुनिया में लोग दुखी क्यों हैं? चमत्कार से ही लोगों का दुख दूर क्यों नहीं किया जा रहा है? अस्पताल और अदालतों में भीड़ क्यों लग रही है? हमारा अभी भी वही कहना है और आगे भी वही रहेगा. जो सच है, हमें उसको कहने में कोई दिक्कत नहीं.

शंकराचार्यों के बीच घमासान

अनूपपुर। कहते हैं कि धर्मगुरु वैरागी होते हैं. लोभ, कामना, ऐश्वर्य, ईर्ष्या सभी रागों से दूर. ऐसे में जब दो शंकराचार्यों के बीच वाकयुद्ध छिड़ जाए तो उनका सुर्खियों में आना लाजिमी है. शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती और शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज के बीच बयानबाजी से ऐसा ही हो रहा है. ताजा मामले में अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने एक बार फिर निश्चलानंद सरस्वती पर पलटवार किया है.

मर्यादा का अतिक्रमण करने वाले को शंकराचार्य नहीं मानते : बीते दिनों निश्चलानंद सरस्वती ने बिना नाम लिए अविमुक्तेश्ववरानंद सरस्वती को शंकराचार्य मानने से इनकार कर दिया था. उन्होंने कहा था, 'उनके (अविमुक्तेश्ववरानंद) गुरुजी का 99 साल की आयु में देहावसान हुआ. उन्होंने इससे पहले तक शंकराचार्य की गद्दी किसी को भी क्यों नहीं दी? बाद में दो लोगों को अंगरक्षक की तरह अलग-बगल खड़े कर अभिषेक कराया और शंकराचार्य बन गए. अगर वे शंकराचार्य है भी तो जो मर्यादा का अतिक्रमण करता हो, उसे हम शंकराचार्य नहीं मानते. इनको लगता है कि हम तीन हो गए, पुरी के शंकराचार्य को दबा देंगे. हमें तीस नहीं दबा पाए, तीन क्या दबाएंगे.'

रामचरितमानस विवाद पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की दो टूक, नेता न करें रामायण पर बयानबाजी, कांग्रेस को दी ये सलाह

कौन सा अमर्यादित आचरण है, ये तो बताया जाए : शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज ने इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, 'कौन सा अमर्यादित आचरण है, ये तो बताया जाए.' इसके साथ ही स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि वे किसी व्यक्ति या संस्था पर इस प्रकार की कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते. उन्होंने यह बात अनूपपुर जिले के अमरकंटक नर्मदा मंदिर प्रांगण में शनिवार को कही.

Shankaracharya Swami nischalananda saraswati: बस्तर में शंकराचार्य का बयान, मोहन भागवत के पास ज्ञान की कमी, मोदी और योगी पर कही बड़ी बात

चमत्कार है तो लोग दुखी क्यों हैं : बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर पूछे गए सवाल पर अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा, 'हमने अकेले बागेश्वर धाम को लेकर कुछ नहीं कहा. हर उस व्यक्ति को कहा, जो चमत्कार की बात कर रहा है. चमत्कार है तो फिर दुनिया में लोग दुखी क्यों हैं? चमत्कार से ही लोगों का दुख दूर क्यों नहीं किया जा रहा है? अस्पताल और अदालतों में भीड़ क्यों लग रही है? हमारा अभी भी वही कहना है और आगे भी वही रहेगा. जो सच है, हमें उसको कहने में कोई दिक्कत नहीं.

Last Updated : Feb 11, 2023, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.