ETV Bharat / state

केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अमरकंटक में की पूजा-अर्चना, वाटर शेड योजना के कार्यों का किया निरीक्षण

केंद्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने अमरकंटक स्थित नर्मदा उद्गम और मन्दिर में पूजा अर्चना की और लोगों की सुख समृद्धि की कामना की. सिंह ने वाटर शेड योजना के तहत हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया.(central minister giriraj singh worshiped at narmada temple in amarkanta)

giriraj singh in amarkantak mp
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अमरकंटक में की पूजा-अर्चना
author img

By

Published : Dec 31, 2021, 6:28 PM IST

अनूपपुर। केन्द्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटर शेड) के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद अमरकंटक के पूर्व पार्षद राहुल पाण्डेय, हितग्राही मौजूद रहे. (central minister giriraj singh worshiped at narmada temple in amarkanta)

अमरकंटक में की पूजा अर्चना

गिरिराज सिंह जी ने पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री नर्मदा उदगम और मन्दिर में दर्शन किए. उन्होंने (minister giriraj singh inspection water shed scheme anuppur ) वहां पूजन अर्चना कर जनता की सुख समृद्धि की मंगल कामना की. नर्मदा उद्गम मंदिर में मंत्रोच्चार और विधि विधान से केंद्रीय मंत्री ने पूजा की. इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे.

गांधी के हत्यारों की जय जयकार! ग्वालियर में हिंदू महासभा ने लगाए गोडसे,आप्टे, परचुरे के नारे, प्रशासन के मुंह पर लगा ताला!


किसानों को मिले पर्याप्त पानी

गिरिराज सिंह ने वाटर शेड योजना से सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा, कि जल की उपलब्धता का लाभ कृषकों को दिलाना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की फलदार पौधों का रोपण और सब्जी उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए. (giriraj singh in amarkantak mp)उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में कृषि योग्य भूमि का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए. केन्द्रीय मंत्री सिंह ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक गांव एक फलदार किस्म के पौधे उगाने पर जोर दिया.

अनूपपुर। केन्द्रीय ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (वाटर शेड) के तहत हुए कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद अमरकंटक के पूर्व पार्षद राहुल पाण्डेय, हितग्राही मौजूद रहे. (central minister giriraj singh worshiped at narmada temple in amarkanta)

अमरकंटक में की पूजा अर्चना

गिरिराज सिंह जी ने पवित्र नगरी अमरकंटक के श्री नर्मदा उदगम और मन्दिर में दर्शन किए. उन्होंने (minister giriraj singh inspection water shed scheme anuppur ) वहां पूजन अर्चना कर जनता की सुख समृद्धि की मंगल कामना की. नर्मदा उद्गम मंदिर में मंत्रोच्चार और विधि विधान से केंद्रीय मंत्री ने पूजा की. इस मौके पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे.

गांधी के हत्यारों की जय जयकार! ग्वालियर में हिंदू महासभा ने लगाए गोडसे,आप्टे, परचुरे के नारे, प्रशासन के मुंह पर लगा ताला!


किसानों को मिले पर्याप्त पानी

गिरिराज सिंह ने वाटर शेड योजना से सिंचाई सुविधाओं के विस्तार के लिए किए गए कार्यों का अवलोकन करते हुए कहा, कि जल की उपलब्धता का लाभ कृषकों को दिलाना सुनिश्चित करें. निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा की फलदार पौधों का रोपण और सब्जी उत्पादन के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाए. (giriraj singh in amarkantak mp)उन्होंने कहा कि विपरीत परिस्थिति में कृषि योग्य भूमि का बेहतर उपयोग सुनिश्चित किया जाए. केन्द्रीय मंत्री सिंह ने तकनीकी विशेषज्ञों की मदद से पायलट प्रोजेक्ट के तहत एक गांव एक फलदार किस्म के पौधे उगाने पर जोर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.