अनूपपुर। जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन में 11 जनवरी को 31वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया, जहां मुख्य अतिथि के रूप में विधायक बिसाहू लाल सिंह उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक किरणलता ने की.
कार्यक्रम के पश्चात विधायक बिसाहू लाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया, रथ के साथ-साथ ऑटो चालक सहित बाइक रैली निकालकर लोगों को यातायात के नियमों से अवगत कराया और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन हर साल लोगों को यातायात संबंधी जागरूकता के लिए किया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटना में कमी लाने के साथ ही वाहन चालकों और यातायात नियमों के पालन कर अपनी सुरक्षा के लिए होती है.