अनूपपुर। मध्यप्रदेश में 450 नवीन अतिथि विद्वानों के पदों की स्वीकृति मिल गई है. अनूपपुर में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने इसकी घोषणा की. मोहन यादव ने बताया कि नवीन पदों की स्वीकृति के बाद प्रदेश में 4600 पद हो चुके हैं, जबकि प्रदेश में कुल 4200 अतिथि विद्वान ही हैं, ऐसे में कोई भी अतिथि विद्वान बाहर नहीं. जल्द ही इन पदों पर भर्ती भी शुरू हो सकती है.
अतिथि विद्वानों की सरकार को चिंता
मध्यप्रदेश में अतिथि विद्वान, अतिथि शिक्षकों की नियमितीकरण की मांग पर भी उच्च शिक्षा मंत्री मोहन ने बयान दिया. उन्होंने कहा, 'कोविड-19 की दोनों लहर में अतिथि विद्वानों को सरकार ने कॉलेजों में बनाए रखा, सभी के साथ संवेदना बरकरार है. पीएससी के माध्यम से अतिथि विद्वानों को पर्मानेंट करने की कोशिश की गई थी. कुछ लोग पास हो गए थे, जिनका सिलेक्शन हो गया है, जो बच गए हैं उनके लिए अगली बार फिर परीक्षा कराई जाएगी.
वहीं जिले की महाविद्यालयों की समस्या पर भी उच्च शिक्षा मंत्री ने चिंता जताई. चर्चा के दौरान उन्होंने सभी कॉलेजों की समस्याएं जानी और उसके जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया.