अनूपपुर। अमरकंटक रोड स्थित एक मकान पर उत्पात मचा रहे एक सरफिरे चोर को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जानकारी के अनुसार सिरफिरा बुधवार को चोरी की फिराक में घर को खाली समझ कर अंदर घुसा था, लेकिन लोगों की आहट पाकर छत से लटकने का नाटक करने लगा. जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चोर को छत से उतार कर हिरासत में ले लिया है. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि युवक चोरी की फिराक में सूने घर में घुसा था. घरवालों का आहट पाकर वह छत पर लगी रेलिंग में लटक कर अजीब हरकतें करने लगा और छत से कूदने की बात कहने लगा.
मोटर वाइंडिग की दुकान में चोरी: सीहोर में नसरुल्लगंज पुलिस ने मोटर वाइंडिग की दुकान में चोरी के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चोरों ने अपने निजी शौकों को पूरा करने, आईफोन खरीदने व इंदौर शहर में घूमने के लिए पैसों के लालच में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. आरोपियों ने 12 जनवरी को कृषि मंडी गेट पर स्थिति दुकान में घुसकर दुकान में रखे कापर वायर, डीसी कोटेड कापर वायर समेत कई सामान चुरा ले गए थे. जिसकी शिकायत फरियादी लोकेंद्र शर्मा ने थाने में दर्ज कराई थी. जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच मे जुटी थी.
Jabalpur Crime News: पत्नी के कपड़े पहनकर चोरी की वारदात को देता था अंजाम, CCTV से धरा गया शातिर
शेयर मार्केट रेट बढ़ने पर चोरी का सामान बेंचने का प्लान: पुलिस के अनुसार चोरों ने 2-3 दिन मंडी के पास रैकी करने के बाद दुकान बंद होने पर मौका मिलते ही दुकान के पास लगे कैमरे को स्प्रे पेंट कर दिया और दुकान का ताला तोड़कर सारा सामान ले उड़े. आरोपियों ने सामान छत पर छिपा कर रख दिया था. आरोपी ने अपने साथियों को बताया गया था कि कापर का रेट शेयर मार्केट में बढ़ता-घटता रहता है , जिस दिन रेट शेयर मार्केट में बढे़गा उस दिन ये सामान बेच कर आपस में पैसों को बांट लेंगे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 2 क्विंटल कापर वायर, मोटर रोटर व घटना में प्रयुक्त सफेद रंग आल्टो कार जब्त किया है जिसकी कुल कीमती 3 लाख 52 हजार रुपए है.