ETV Bharat / state

Anuppur News: कोतमा के स्वास्थ्य केंद्र की हालत खस्ता, डॉक्टरों की कमी से लोग परेशान, खुले में पड़ी दवाइयां - सीएचसी कोतमा में खुले में पड़ी दवाइयां

शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में स्वास्थ्य व्यवस्था की हालत खस्ता है. CHC (Community Health Center) कोतमा डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा है. वहीं, दवाइयां स्टोर रूम की जगह खुले में पड़ी हैं. इन सभी अव्यवस्थाओं के कारण लोगों व मरीजों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

Anuppur News
CHC कोतमा की खस्ता हालत
author img

By

Published : Aug 7, 2023, 9:50 PM IST

अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर के अंतर्गत संचालित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खस्ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों और समाजसेवियों में काफी असंतोष और आक्रोश व्याप्त है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दंत विभाग के लिए डॉक्टर की पोस्टिंग होने के बाद भी अनुपस्थित होकर दंत चिकित्सक सैलरी उठा रही थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विभाग से शिकायतें भी की है. इसके साथ ही मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां स्टोर रूम की जगह खुले में पड़ी हुई है. दवाइयों के बाहरी वातावरण के संपर्क में आने से खराब होने का खतरा है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वहीं, कोतमा में लगातार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मांग की जा रही है.

CHC Kotma
सीएचसी कोतमा में खुले में पड़ी दवाइयां

अन्य सुविधाएं मात्र दिखावाः कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी वर्षों से चली आ रही है. वर्किंग समय में भी एकमात्र एक्स-रे सेंटर भी बंद मिलता है. एक्स-रे टेक्नीशियन कर्मचारी की अनुपस्थिति की जानकारी भी कोतमा ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर को नहीं है. एक्स-रे सेंटर और दंत चिकित्सा के लिए लाई गई लाखों रुपये की मशीन में कबाड़ में पड़ी हुई है. अस्पताल में पोस्टिंग के बाद डॉक्टर के न आने के कारण लाखों रुपये की मशीन खराब हो रही है.

poor condition of CHC Kotma
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत

ये भी पढ़ें :-

व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीः अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरके वर्मा ने बताया कि, ''व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. दूसरे दंत चिकित्सक की पोस्टिंग करा ली है, जो कि अभी ट्रेनिंग में है.'' साथ में उन्होंने कहा कि, ''दवाइयों की बात तो हमारे पास बड़े मात्रा में स्टॉक रखने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए अस्पताल के अंदर गैलरी में रखवाया गया है, जिसको जल्दी कमरे में शिफ्ट किया जाएगा.''

अनूपपुर। जिले के कोतमा नगर के अंतर्गत संचालित शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत बेहद खस्ता है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय लोगों और समाजसेवियों में काफी असंतोष और आक्रोश व्याप्त है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दंत विभाग के लिए डॉक्टर की पोस्टिंग होने के बाद भी अनुपस्थित होकर दंत चिकित्सक सैलरी उठा रही थी, जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने विभाग से शिकायतें भी की है. इसके साथ ही मरीजों को दी जाने वाली दवाइयां स्टोर रूम की जगह खुले में पड़ी हुई है. दवाइयों के बाहरी वातावरण के संपर्क में आने से खराब होने का खतरा है, जिससे मरीजों के स्वास्थ्य पर भी प्रभाव पड़ सकता है. वहीं, कोतमा में लगातार स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर की मांग की जा रही है.

CHC Kotma
सीएचसी कोतमा में खुले में पड़ी दवाइयां

अन्य सुविधाएं मात्र दिखावाः कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्त्री रोग विशेषज्ञ की कमी वर्षों से चली आ रही है. वर्किंग समय में भी एकमात्र एक्स-रे सेंटर भी बंद मिलता है. एक्स-रे टेक्नीशियन कर्मचारी की अनुपस्थिति की जानकारी भी कोतमा ब्लॉक के मेडिकल ऑफिसर को नहीं है. एक्स-रे सेंटर और दंत चिकित्सा के लिए लाई गई लाखों रुपये की मशीन में कबाड़ में पड़ी हुई है. अस्पताल में पोस्टिंग के बाद डॉक्टर के न आने के कारण लाखों रुपये की मशीन खराब हो रही है.

poor condition of CHC Kotma
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में स्वास्थ्य व्यवस्था की खस्ता हालत

ये भी पढ़ें :-

व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रहीः अस्पताल के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आरके वर्मा ने बताया कि, ''व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं. दूसरे दंत चिकित्सक की पोस्टिंग करा ली है, जो कि अभी ट्रेनिंग में है.'' साथ में उन्होंने कहा कि, ''दवाइयों की बात तो हमारे पास बड़े मात्रा में स्टॉक रखने की व्यवस्था नहीं है. इसलिए अस्पताल के अंदर गैलरी में रखवाया गया है, जिसको जल्दी कमरे में शिफ्ट किया जाएगा.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.