ETV Bharat / state

Amarkantak: मच्छर भगाने को जलाई थी सिगड़ी, तभी थर्मल पावर प्लांट में अचानक से फट गया सिलेंडर; दो मजदूर घायल

सिलेंडर फटने के हादसे में झुलसे दोनों पीड़ित शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं. ये दोनों मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं. ये घटना अमरकंटक ताप के विद्युत केंद्र के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है.

Anuppur cylinder blast
अनूपपुर में भीषण हादसा
author img

By

Published : Aug 22, 2023, 12:18 PM IST

Updated : Aug 29, 2023, 2:35 PM IST

अनूपपुर। चचाई के अमरकंटक के ताप विद्युत केंद्र में सोमवार देर रात सिलेंडर फटने की घटना सामने आई. इस हादसे में दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए. हादसे के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट किया, लेकिन गंभीर हालात देखते हुए वहां से सीधा रायपुर भेज दिया. घटना को लेकर प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. ये घटना अमरकंटक ताप के विद्युत केंद्र के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है.

घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है. हादसे में झुलसे मजदूरों का नाम प्रवीण पिता भुवनेश्वर गुप्ता (39) और रमनरेश पिता भोला प्रसाद पटेल (40) है। दोनों मजदूर शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं. ये मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें...

शाही पालकी के दौरान हादसा, स्टंट करते कलाकार का मुंह झुलसा, पेट्रोल से निकाल रहा था आग के भभके

UP के BJP MLA के काफिले में शामिल वाहन ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा, पुलिस पर सियासी दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कैसे हुआ हादसा?: जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर कमर्शियल सिलेंडर रखा हुआ था, जिसमें लगातार लीकेज हो रहा था. उसी जगह पर सिगड़ी जल रही थी. जहां हादसा हुआ, वहां एक छोटा सा स्टोर रूम है. ये दोनों उसी में रहते थे. रात में मच्छर भगाने के लिए सिगड़ी जलाई गई थी. जैसे ही ब्लास्ट हुआ, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूर भी पहुंचे, जिसके बाद संबंधित विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों को सूचना दी गई.

हादसे के कुछ देर बाद ही आरोपियों को रात 10.40 पर अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, प्लांट प्रबंधन की तरफ से लापरवाही बरतने को लेकर पूरे मामले की जांच पुलिस ने अपने हाथ में ले ली है. दोनों मजदूर शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं. ये दोनों मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं.

अनूपपुर। चचाई के अमरकंटक के ताप विद्युत केंद्र में सोमवार देर रात सिलेंडर फटने की घटना सामने आई. इस हादसे में दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए. हादसे के तुरंत बाद उन्हें जिला अस्पताल में एडमिट किया, लेकिन गंभीर हालात देखते हुए वहां से सीधा रायपुर भेज दिया. घटना को लेकर प्लांट प्रबंधन के ऊपर लापरवाही बरतने का आरोप लगा है. ये घटना अमरकंटक ताप के विद्युत केंद्र के सीएचपी मेंटेनेंस विभाग की है.

घटना रात 10 बजे की बताई जा रही है. हादसे में झुलसे मजदूरों का नाम प्रवीण पिता भुवनेश्वर गुप्ता (39) और रमनरेश पिता भोला प्रसाद पटेल (40) है। दोनों मजदूर शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं. ये मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं.

ये भी पढ़ें...

शाही पालकी के दौरान हादसा, स्टंट करते कलाकार का मुंह झुलसा, पेट्रोल से निकाल रहा था आग के भभके

UP के BJP MLA के काफिले में शामिल वाहन ने ट्रक ड्राइवर को रौंदा, पुलिस पर सियासी दबाव में कार्रवाई नहीं करने का आरोप

कैसे हुआ हादसा?: जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर कमर्शियल सिलेंडर रखा हुआ था, जिसमें लगातार लीकेज हो रहा था. उसी जगह पर सिगड़ी जल रही थी. जहां हादसा हुआ, वहां एक छोटा सा स्टोर रूम है. ये दोनों उसी में रहते थे. रात में मच्छर भगाने के लिए सिगड़ी जलाई गई थी. जैसे ही ब्लास्ट हुआ, पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर मौजूद अन्य मजदूर भी पहुंचे, जिसके बाद संबंधित विभाग के ठेकेदार और अधिकारियों को सूचना दी गई.

हादसे के कुछ देर बाद ही आरोपियों को रात 10.40 पर अस्पताल पहुंचाया गया. इधर, प्लांट प्रबंधन की तरफ से लापरवाही बरतने को लेकर पूरे मामले की जांच पुलिस ने अपने हाथ में ले ली है. दोनों मजदूर शुक्ला एसोसिएट्स ठेका कंपनी के मजदूर हैं. ये दोनों मजदूर सीएचपी मेंटेनेंस में वेल्डिंग का काम करते हैं.

Last Updated : Aug 29, 2023, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.