अनूपपुर। जिले में नर्मदा महोत्सव के दौरान आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. मंदिर प्रांगण से कुछ ही दूरी पर स्थित शुभम रेस्टोरेंट एवं मारवाड़ी भोजनालय के किचन में आग लग लग गई. सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया. इस आगजनी में होटल के किचन में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बताया जा रहा है कि सिलेंडर रिसाव के कारण आग लगी थी. किचन के अंदर 6 से 7 सिलेंडर रखे हुए थे, जैसे ही आग लगी होटल के कर्मचारी निकल कर बाहर आ गए, आसमान में धुएं का गुब्बारा दिखाई देने लगा. दमकल आती तब तक सामान जलकर खाक हो चुका था.
(अपडेट जारी है)