ETV Bharat / state

अनूपपुर जिला अस्पताल को कायाकल्प अभियान के तहत मिला पुरस्कार, सीएम ने दी बधाई - अनूपपुर जिला अस्पताल कायाकल्प अवार्ड विजेता

कायाकल्प अभियान 2019-20 के परिणाम की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की. जिसमें अनूपपुर जिला अस्पताल को सबसे तेज गति से सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया.

Anuppur district hospital received rejuvenation award
अनूपपुर जिले अस्पताल को मिला कायाकल्प का पुरस्कार
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 1:49 PM IST

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कायाकल्प अभियान 2019-20 के परिणाम की घोषणा गुरुवार को की. जिसमें अनूपपुर जिला अस्पताल को सबसे तेज गति से सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार के साथ जिले को 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है.

बता दें कि कायाकल्प अभियान अंतर्गत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन सह जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस सी राय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय अनूपपुर की सुविधाओं और साफ-सफाई के स्तर में वृहद सकारात्मक वृद्धि हुई है. पिछले साल की बात करें तो कायाकल्प समीक्षा में जिले को मात्र 18 प्रतिशत अंक मिले थे और अनूपपुर जिला अंतिम पायदान में था.

वहीं कायाकल्प अभियान 2019-20 के लिए स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम ने पूरी मेहनत से प्रयास किया. जिसके फलस्वरूप अनूपपुर जिला अस्पताल को सबसे तेज गति से सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. कलेक्टर ने कहा है कि किए गए सुधार कार्यों को संरक्षित रख स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रदाय, व्यवस्थाओं में सुधार और उन्नयन के कार्य सतत रूप से जारी रहेगा.

अनूपपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला अस्पताल, सिविल अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के कायाकल्प अभियान 2019-20 के परिणाम की घोषणा गुरुवार को की. जिसमें अनूपपुर जिला अस्पताल को सबसे तेज गति से सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार के साथ जिले को 5 लाख रुपए की राशि प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर और स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को उत्कृष्ट कार्य के लिए बधाई दी है.

बता दें कि कायाकल्प अभियान अंतर्गत कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के मार्गदर्शन और सिविल सर्जन सह जिला चिकित्सालय अधीक्षक डॉ. एस सी राय के नेतृत्व में जिला चिकित्सालय अनूपपुर की सुविधाओं और साफ-सफाई के स्तर में वृहद सकारात्मक वृद्धि हुई है. पिछले साल की बात करें तो कायाकल्प समीक्षा में जिले को मात्र 18 प्रतिशत अंक मिले थे और अनूपपुर जिला अंतिम पायदान में था.

वहीं कायाकल्प अभियान 2019-20 के लिए स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम ने पूरी मेहनत से प्रयास किया. जिसके फलस्वरूप अनूपपुर जिला अस्पताल को सबसे तेज गति से सुधार कार्यों के लिए पुरस्कार दिया गया. कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर ने स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीम को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है. कलेक्टर ने कहा है कि किए गए सुधार कार्यों को संरक्षित रख स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रदाय, व्यवस्थाओं में सुधार और उन्नयन के कार्य सतत रूप से जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.